खोखले अंदाज़ में एक बार फिर भारत पर बोले इमरान
भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाक की ओर से भड़काऊ बयान आने का सिलसिला जारी है। जो कि अभी भी थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। एक बार फिर पाकिस्तान के विपक्ष नेता इमरान ख़ान ने भारत पर बयान दिया है। इस बार ख़ान के बयान में खोखली नरमी देखी गई। बीती रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शांति की पेशकश करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान दोस्ती के लिए तैयार हैं क्योंकि दो परमाणु शक्तियों के बीच युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है। बता दें कि इमरान ने पाक में एक बड़ी रैली की। बड़ी रैली को संबोधित करते उन्होंने हुए कहा,‘‘हम शांति चाहते हैं। हम दोस्ती के लिए तैयार हैं यदि आप(मोदी) की इच्छा हो तो। मैं शांति की पेशकश करता हूं क्योंकि युद्ध समस्याओं का कोई हल नहीं है। ग़ौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को इमरान ने भारत पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे पाक के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को बताएंगे कि भारत को कैसे जवाब देना है।
भारत के लिए ये भी कहा इमरान ने
इमरान ने कहा, ’जब उरी घटना हुई तो भारत ने बगैर जांच के पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया और मोदी ने पाकिस्तान को धमकी देनी शुरू कर दी। इमरान ने मोदी से पानी रोकने और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात नहीं करने की भी अपील की। हालांकि इस रैली के दौरान वो जमकर बरसे भी। उन्होंने कहा कि अगर भारत ऐसा नहीं चाहता तो फिर पाकिस्तान एकजुट है और किसी भी आक्रमण के लिए अपनी सेना के साथ खड़ा रहेगा। मोदी को संबोधित करते हुए ख़ान ने कहा, हर पाकिस्तानी नवाज शरीफ की तरह कायर नहीं है। इमरान ने चेतावनी दी कि भारत को अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा और यह भी कहा कि यदि इसने पाकिस्तान के साथ शांति के स्थान पर युद्ध को तरजीह दी तो मोदी का शाइनिंग इंडिया का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
नवाज़ और उनके परिवार को भी इमरान ने घेरा
इमरान ने अपनी इस रैली में नवाज़ शरीफ और उनके परिवार को भी नहीं बख्शा। ख़ान ने शरीफ और उनके खानदान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी का प्रधानमंत्री ही भ्रष्ट होगा तो वह दूसरे भ्रष्ट लोगों से देश का पैसा कैसे वापस लाएगा। उन्होंने शरीफ को सबसे बड़ा टैक्स चोर करार दिया। इमरान यही नही रूके। उन्होंने आगे नवाज़ की बेटी मरियम पर निशाना साधते हुए कहा, मरियम के पास फ्लैट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे, लिहाजा वह पीएम की डिपेंटेंट हैं और अपने बाप के पैसों पर राज कर रही हैं।
-नवाज को कटघरे में खड़ा करते हुए ख़ान ने नवाज़ से पूछा कि वह क्यों नहीं बताते हैं कि आखिर उनके पास इतना पैसा कहां से आया है। उनके पास इतनी तादाद में पैसे का अर्थ सिर्फ यही है कि यह पास चोरी का है, जो मनी लॉड्रिंग और भ्रष्घ्टाचार के जरिए शरीफ के पास आया है। इमरान ने अपने इस संबोधन में शरीफ को डाकू तक कह दिया।
-पनामा पेपर का खुलासा करते हुए ख़ान ने कहा कि भ्रष्ट पीएम शरीफ को अब और वक्त नहीं दिया जाएगा अब आवाज उठानी ही होगी। इमरान के मुताबिक पाक के 45 फीसदी लोगों के बच्चों को खाना न मिलने से दिमाग का विकास नहीं होता और ढाई करोड़ बच्चे स्कूल से बाहर है। क्योंकि यहां की सरकार भ्रष्ट है, जो जनता के पैसों पर ऐश करती है। यही वजह है कि पाकिस्तान श्रीलंका, हिंदुस्तान जैसे कई देशों से पीछे है। क्योंकि यहां के भ्रष्ट नेता देश का पैसा बाहर ले जाते हैं।