गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं, ऐसे में फैशनेबल होने के साथ ही सहजता के साथ कपड़े पहनने चाहिए। ऐसे कपड़ों का चयन करें, जिससे तेज धूप में भी आपको सहजता महसूस हो। फैशन डिजाइनर सुमोना पारेख ने गर्मियों में पहने जाने वाले कपड़ों के संबंध में ये सुझाव दिए हैं।
– गर्मियों में हल्के रंगों के साथ ही चमकीले, गहरे रंग के कपड़े भी पहनें। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा।
– आप एक ही रंग की पैंट के साथ प्रिंट वाला टॉप या एक ही रंग के टॉप के साथ प्रिंट वाला स्कर्ट पहन सकती है।
– दुपट्टा , स्कार्फ के साथ आप खुद को सोबर लुक दे सकती हैं। दो अपोजिट रंग का दुपट्टा या स्कार्फ पेस्टल रंग के कपड़ों के ऊपर खूब खिलते हैं।
– नेचुरल फैब्रिक से बने लाइट लेयर वाले कपड़े गर्मियों में तेज धूप में मददगार साबित होते हैं। प्लाजो के ऊपर एसिमिट्रिकल जैकेट पहनकर आप स्मार्ट लुक पा सकती हैं।
– कैज्युअल लुक के लिए आप कुर्ती पर स्लिम फिट पैंट या शॉर्ट कुर्ती के उऊपर फूलों के प्रिंट वाले प्लाजो पहन सकती हैं।
– आप जींस के skirtऊपर भी लंबा स्ट्रेट कुर्ता या शॉर्ट कुर्ता पहन सकती है। इससे आप अलग लुक मिलेगा।
– स्ट्रेपलेस टॉप गर्मियों में चलन में रहेंगे। लड़कियों को ये टॉप बेहद पसंद आ रहे हैं। इससे बेहद खूबसूरत लुक मिलता है।