गर्लफ्रेंड से पहले अपने मां-बाप को भी दफना चुका है ये सिरफिरा आशिक

आरोपी उदयन दास और मृतका आकांक्षा
देश को हिला देने वाले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आकांक्षा मर्डर मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गर्लफ्रेंड का मर्डर कर उसकी लाश को बक्से में डालकर सीमेंट का चबूतरा बनाने वाले आरोपी उदयन दास ने पुलिस को नया बयान देकर चौंका दिया है। पुलिस पूछताछ में उदयन ने बताया कि उसने सात साल पहले रायपुर में अपने माता-पिता की हत्या कर उन्हें बगीचे में दफन दिया था।

इस हालत में मिली आंकाक्षा की डेथ बॉडी
कड़ी पूछताछ में किया खुलासा
भोपाल एसपी (साउथ) सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आरोपी उदयन दास से उसके माता-पिता के बारे में काफी पूछताछ की गई लेकिन उसने शुरूआत में दोनों के बारे में कुछ नहीं बताया पर लगातार पूछताछ के बाद वह टूट गया और उसने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वर्ष 2010 में ही माता-पिता की हत्या करने की बात कबूली । उदयन के इस बयान के बाद अब भोपाल पुलिस और पश्चिम बंगाल के बांकुरा पुलिस की टीमें बयान की तस्दीक के लिए उसे रायपुर लेकर जाएगी।

कोर्ट से बाहर पुलिस के साथ आता आरोपी उदयन दास
पहले बोला था-अमेरिका में हैं मां
उदयन ने शुरूआती पूछताछ में बताया कि उसकी मां इंद्राणी दास रायपुर से डीएसपी के पद से रिटायर्ड हुई थी, जबकि पिता भेल से रिटायर्ड अधिकारी थे और पिता की मौत हो चुकी है और मां फिलहाल अमेरिका में हैं। उदयन अपेन रिटायर मां की पेंशन हर माह खुद ही निकालता था। लेकिन उसकी मां अमेरिका मे कहां रहती है वह यह भी यह बताने को तैयार नहीं था। मां का नंबर भी देने को तैयार नहीं था।
क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने अपने साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ही घर के अंदर मार्बल का चबूतरा बनाकर दफना दिया था। लेकिन लड़की के परिवार के शिकायत पर जब पुलिस मोबाईल के आईएमआई नंबर को ट्रेस कर उदयन के घर पहुंची तो पुलिस को इस दिल दहला देने वाले मार्डर केस के बारें में पता चला।
- - Advertisement - -