ग्रेजुएशन के बाद जाॅब के लिए याद रखे ये बातें
अगर आपने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है या पूरा होने वाला है तो आप अपनी जाॅब के लिए तैयार हो रहे होंगे। या जाॅब सर्च करना स्टार्ट कर दिया होगा हो सकता है आप बहुत सी जगह इंटरव्यू भी दे चुके होंगे। लेकिन ग्रेजुएशन के बाद जाॅब का फैसला काफी सोच-समझ कर करने वाला होता है क्योकि यह जाॅब ही आपके भविष्य को प्लान करने और आपकी ग्रोथ में आपका साथ देती है। अगर आप चाहते हैं कि आपको मिलने वाली जाॅब से आपको संतुष्टि मिले और तो इन बातों पर गौर करें-
पहले से तय करें क्या करना है
ग्रेजुएशन पूरा होने के पहले ही आप ये तय कर लें कि आपको कैसी जाॅब करना है, फिर उस जाॅब के लिए अपने आप को तैयार करें।
कंपनी और जाॅब बैकग्राउंड पर रिसर्च करें
जब आप अपनी जाॅब तय कर लें तो उस जाॅब से संधधित फर्म, कंपनियो और आॅफिस की सूची बनाए तथा उनका बैकग्राउंड जानने की कोशिश करें। तथा उस कंपनी के कर्मचारियों से कंपनी के बारे में जानने की कोशिश करें। इससे जब आप इंटरव्यू देंगे तो आपको कंपनी का बैकग्राउंड तथा कंपनी की जरूरते पता होंगी और आप अपने आप को उस हिसाब से तैयार रखेंगे।
मल्टी टैलेंटेड बनें
आज का युग मल्टी टैलेंटेड लोगों का है। आजकल कंपनिया को मल्टी टैलेंटेड लोगो की ज्यादा डिमांड रहती है। कंपनिया उन लोगो का ही ज्यादा हायर करती है जो बहुत सारे काम जानते है। इसलिए आप हमेशा सिर्फ एक काम के लिए अपने आप को तैयार ना रखें। आप हमेशा अपने आप को उस फील्ड के सारे काम के लिए तैयार रखे। इससे आपको जाॅब मिलने में काफी आसानी होगी।
विपरित जाॅब के लिए भी तैयार रहेे
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम जो जाॅब चाहते है वा नही मिल पाती है, और हमे मजबुरी में उस जाॅब को करना पढ़ता है। ऐसी परिस्थितियों के लिए भी खुद को तैयार रखे और अपने आप को पाॅजिटिव बनाए रखे। हो सकता है वो जाॅब एक्सपीरियंस कभी भविष्य में हमारे काम आए। इसलिए कभी भी नेगेटिव ना बने।
पढ़ाई को प्रेक्टिकल लाइफ में अप्लाय करें
ग्रेजुएशन के दौरान हमे लगता है कि हम जो पढ़ रहे है वो ही जाॅब में भी अप्लाय होता है और हम प्रेक्टिल लाइफ से सीखना छोड़कर सिर्फ किताबी दुनिया में ही खो जाते है। आप सिर्फ किताबी कीड़ा बनकर जाॅब केे लिए तैयार नही हो सकतें आपने जो पढ़ा है वो तो काम का ही है पर साथ ही उस पढ़ाई को प्रेक्टिकल लाइफ का हिस्सा बनाए। जिससे हमे जाॅब में होने वाले काम का अंदाजा रहेगा। और आप अच्छा काम कर पाएंगे