घर बैठे करियर बनाने के लिए पढ़े ये टिप्स
पढ़ाई के बाद सभी लोगो का सपना होता है कि वे एक अच्छी सी नौकरी या कोई बिजनेस करें। उन्हे एक अच्छे से आॅफिस में नौकरी मिली वहां एक पाॅजिटिव एनवार्यमेंट हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हे आॅफिस की बजाय घर में काम करना अच्छा लगता है। या वे सिर्फ घर से ही काम कर सकतें है। कई परेशानियों के चलते आज बहुत से लोगो की जरूरत बन गई है कि वे आॅफिस ना जाकर घर पर ही काम करें।
अगर आप आॅफिस ना जाकर घर से ही अपना करियर बनाना चाहते है तो इसमें भी कोई परेशानी नही है। आज बहुत सी कंपनिया मौजूद है जो ‘‘वर्क फ्राॅम होम’’ के काॅन्सेप्ट पर काम कर रही है। लेकिन घर पर काम करने के लिए आपकों कई बातों को ध्यान रखना पढ़ता है। आप इन बातों को ध्यान में रखकर घर से ही अपने करियर बना सकतें है।
1. घर पर काम करने के लिए सबसे पहले आप के पास उस जाॅब से जुड़ी या उस काम से जुड़ी योग्यताएं एवं अनुभव होना जरूरी है। अगर आपके पास कोई अनुभव ही नही है तो आप उस काम को बेहतर ढंग से नही कर पाऐंगे। ऐसे में आप अपना और कंपनी दोनो का समय बर्बाद करेंगे। तो सबसे पहले आप यह तय करें कि आप किस काम को घर पर अच्छी तरह कर सकतें है।
2. अपनी योग्यताओं की लिस्ट बनाएं। अपनी प्रोफाइल को ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर डाले। पेज पर दी गई जॉब लिस्ट की मदद लें। अपने दोस्तों को अपने निर्णय के बारे में बताएं, रिसर्च करें। अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए जरूरी शॉर्ट कोर्सेस की जानकारी लेकर, उसमें एडमिशन लें। करियर काउंसलर की सलाह ले, क्योंकि कई बार करियर बदलना भी पड़ सकता है।
3. आॅफिस में हम सबके काम पर नजर रखने के लिए हमारे बाॅस होते है। जब हम घर पर काम करते है तो हम खुद ही हमारे बाॅस होते है। और काम को अपने तरीके से करने की आजादी रहती है। परंतु आजादी का अनुभव करने के लिए कुछ नियमों का पालन करें।
4. आप घर पर काम कर रहे है। इसका यह मतलब नही कि चाहे जब मन किया तो काम किया और मन चाहा तो नही किया। अपने घर में भी आॅफिस की तरह माहौल बना कर रखे तभी आप अपने काम को सही ढंग से और अच्छे तरीके से कर पायेंगे। अपने वर्क शेड्यूल में अनुशासन बनाए रखें। दिया गया काम समय पर पूरा करें।
5. आप जब भी काम की शुरूआत करें सबसे पहले अपने काम की लिस्ट बनांए। जिससे आपको अपने वर्किंग टारगेट का पता रहेगा। अपने वर्क की डेडलाइन का हमेशा ध्यान रखें। डेडलाइन का कठोरता से पालन करें। इससे आप कम समय में ज्यादा काम कर पाएंगी।