चमत्कारी है लौंग
- - Advertisement - -
लौंग खुशबूदार जडी बूटी में एक है। यह पेट की खराबी, दांत की खराबी, दांत दर्द, मांसपेशियों में ऐठन अैार कई बीमारियों को राहत देने में मदद करती है।

चक्कर आने पर
अगर आपको चक्कर आते हैं तो आप 2 लौंग को 2 कप पानी में डालकर उबालें फिर इस पानी को थोडा ठंडा करके चक्कर आने वाले व्यक्ति को पिलाने से आराम मिलता है।
मुंह के दुर्गन्ध से छुटकारा
मुंह से दुर्गन्ध को करे दूर-जिन व्यक्तियों के मुंह से दुर्गन्ध आती है तो वह लौंग का सेवन कर उससे छुटकारा पा सकते हैं। आप लौंग को हल्का भूनकर चबाते रहने से मुंह की दुर्गन्ध दूर हो जाएगी।
सर दर्द में राहत
अगर आप अपने सरदर्द से परेशान हैं तो आप पानी में 3-4 लौंग उबालकर पीने से सरदर्द दूर हो जाता है।
हिचकियों से छुटकारा
हिचकियां बार-बार आने से आप परेशान हैं तो आप 2-3 लौंग चबाएं और ऊपर से थोडा सा पानी पी लें, इससे फायदा होगा।
nandini gupta
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -