चोट लगने के बावजूद रियो पहुंचे सचिन, बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
- - Advertisement - -
रियो के प्रति सचिन की दीवानगी वाकई काबिल-ए-तारिफ है। तभी तो घुटने में चोट होने के बाद भी क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर रियो डी जनेरियो पहुंचे हैं। गौरतलब है कि रियो में ओलंपिक का आगाज हो चुका है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही सचिन के बाएं पैर के घुटने का ऑपरेशन हुआ है। इसके बावजूद वो आराम करने की बजाय खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाने के लिए खेलगांव पहुंचे। जहां पर भारतीय ओलंपिक दल के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने उनका स्वागत किया साथ ही भारतीय दल के सभी खिलाड़ियों से भी रू-ब-रू करवाया।
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए सचिन ने कहा कि ’’मैं यहां आपको उपदेश देने नहीं आया हूं। मैं जानता हूं कि आप सभी अपने-अपने खेलों में सर्वश्रेष्ठ हैं। यहां तक पहुंचने के लिए आपने काफी मेहनत की है। मैं आपको केवल इतना बताना चाहता हूं कि पूरा देश आपके साथ खड़ा हैं, आप अच्छा प्रदर्शन करें। मैं आपके लिए भारत के अरबों लोगों की दुआएं अपने साथ लाया हूं।
पदक नहीं, अपने सर्वश्रेष्ठ पर दें ध्यान
खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाते हुए सचिन ने आगे कहा कि ’’आप पदक के बारे में न सोचें बल्कि
अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें।’’
खेलगांव में सचिन ने बिताए 60 मिनट
सचिन ने यहां करीब 60 मिनट बिताए। खास बात यह है कि इन 60 मिनटों में उन्होंने करीब 60 खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों के साथ उन्होंने फोटो भी खिचवाए। खिलाड़ियों के साथ बिताए इस खूबसूरत टाइम को रोमांचक बताते हुए उन्होंने वहां पर मौजूद खिलाड़ियों समेत दर्शकों को धन्यवाद भी कहा।
भारतीय ओलंपिक दल के ब्रैंड एम्बेसडर हैं सचिन
सचिन केवल क्रिकेट में ही रूचि नहीं रखते बल्कि वे अन्य खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं तभी तो उन्हें भारतीय ओलंपिक दल का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया है।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -