छोटे हैं तो क्या हुआ…..
इनके कद छोटे हैं लेकिन कारनामे बड़े-बड़े
दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं और वह अलग-अलग कामों के लिए मशहूर हैं। कोई अपनी खूबसूरती के लिए, तो कोई शक्तिशाली काया के लिए, तो कोई अपने दिमाग के लिए। आज हम आपको उन लोगों से रूबरू कराते हैं, जो अपने छोटे कद के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। जानिए दुनिया के उन खास लोगों के बारे में जो अपनी मेहनत से एक अजूबे बन गए। जिन्होंने अपनी इसी कदकाठी की बदौलत एक खास पहचान हासिल की और छा गए। उनके इस जज्बे को देखते हुए यह सही साबित होता हैं कि जहां चाह वहां राह।
<
>
ज्योति आमगे...... दुनिया की सबसे छोटी महिला। भारत की ज्योति आमगे जो महज 24.7 इंच लंबी है। ज्योति आमगे एक प्रकार की बिमारी से पीड़ित है जिसे एकॉन्ड्रोप्लेसिया कहते है जिसके चलते उसके और बढ़ने की उम्मीद ना के बराबर है। साल 2009 में ज्योति का कद महज 61.95 सेंटीमीटर था, उस समय उन्हें दुनिया के सबसे छोटे टीनएजर का खिताब दिया गया था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ज्योति को दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का दर्जा दिया है।
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के Facebook को लाइक करे...