जब जैकलीन ने कहा “मै हूं वरूण धवन”
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे वरूण धवन हाल ही में एक्शन फिल्म ‘ढिशूम’ का शूट पूरा किया हैं। शूट पूरा होने पर उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ फोटो शेयर किए है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज और साकिब सलीम होंगे।
The day when @TheJohnAbraham gets cookies to set(protein cookies) pic.twitter.com/nW4HEW5t5k
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) April 14, 2016
So it's goodbye again!!! ? from #morocco to #abudhabi to all the crazy adventures with the… https://t.co/WW8nUzJav7 pic.twitter.com/R6LDqqLzCl
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) April 19, 2016
#DishoomWrapsUp @NGEMovies @Asli_Jacqueline @TheJohnAbraham #rohitdhawan @ipritamofficial @DoP_Bose . Thank u pic.twitter.com/ALLBDP8YCb
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) April 18, 2016
ये फिल्म एक एक्शन मूवी है। जिसे रोहित धवन और साजिद नाडियवाला ने डायरेक्ट किया हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही करण जौहर ने वरूण धवन को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया हैं। करण जौहर की अगली फिल्म ‘शुद्धि’ है इस फिल्म में रितीक रोशन, करीना कपूर होंगे इस फिल्म का पार्ट वरूण धवन और आलिया भट्ट भी होंगे।
वरूण धवन ने अपनेट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया है जिसमें जैकलीन अपने आप को वरूण धवन बता रही है।
https://twitter.com/Muskaan_ahu/status/722382804563136512
|