जब तक चाहें तब तक खाएं ये चीजें, एक्सपायर होने का नहीं है डर
कई बार कुछ चीजें हम एक्सपाइरी डेट देखकर फेंक देते हैं पर खाने की कुछ ऐसी चीजें हैं भी हैं जो उसके बाद भी प्रयोग में लाई जा सकती हैं। तो आइए जानते हैं वो खाद्य पदार्थ के बारे में जिन्हें आप एक्सपाइरी डेट के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ तरह के अनाज खराब होने के बाद सुरक्षित रखकर खाए जा सकते हैं। इसमें कोर्नफलेक्स आसानी से रखा जा सकता है।
<
>
अगर आपका सूखा हुआ पास्ता बच गया है पर उसकी एक्पाइरी डेट दो साल की हो जो खत्म हो गई हो तो ऐसे में आप उसको आगे भी रखकर खा सकते हैं क्योंकि सभी तरह का सूखा खाद्य पदार्थ लम्बे समय तक रखकर खाया जा सकता है।
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...