जरूरतमंदों के मसीहा मेडिसिन बाबा, चमत्कार से नहीं कर्म से करते है लोगों की मदद
कहते हैं ‘‘कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता बल्कि उसे करने वाला बड़ा-छोटा होता है।’’ ये बात आम जीवन पर एकदम चरितार्थ होती है यकीन न आए तो आप भी आज़मा कर देखें। आप अगर छोटे से छोटे काम को भी पूरी मेहनत और लगन से करते हैं तो आप अपने आप बड़े बन जाते हैं क्योंकि फिर आपके जैसा उस काम को कोई नहीं कर सकता। कुछ ऐसा ही गरीबों के मसीहा ‘मेडिसिन बाबा’ ने कर दिखाया है।
मेडिसिन बाबा का नाम कुछ लोगों ने भले ही पहली बार सुना हो लेकिन ये पहले भी काफी सुर्खियों में आ चुके है। आपको बता दें कि ये गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाई मुहैया कराते है। ऐसे जरूरतमंद जो दवाई नहीं खरीद सकते उनके लिए मेडिसिन बाबा किसी मसीहा से कम नहीं है। मेडिसिन बाबा कौन है और ऐसा क्यों करते है नेक्स्ट पेज पर पढ़ें…
- - Advertisement - -
1 of 3
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करें...