जर्मनी की टेनिस स्टार स्टेफी बनीं केरल की ब्रांड एंबेसडर
तिरूअनंतपुरम। जर्मनी की टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ जल्द ही आपको टीवी पर केरल आने का न्योता देती हुई नजर आएंगी। दरअसल, मामला ये है कि केरल सरकार ने उन्हें पर्यटन और आयुर्वेद का अंबैसडर बनाने का फैसला किया है। शुरूआती बातचीत में उनकी तरफ से भी हां जताई जा चुकी है। मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को बताया कि केरल मंत्री मंडल ने स्टेफी ग्राफ के साथ करार को मंजूरी दे दी है। इस करार के तहत स्टेफी विजिट केरल के विज्ञापन में आयुर्वेद का प्रचार करती नजर आएंगी।
मशहूर है केरल की आयुर्वेदिक पद्धति
केरल की आयुर्वेदिक पद्धति पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। आयुर्वेद स्वास्थ्य लाभ की प्राचीन प्रणाली है, जो शरीर और मन पर अपने समग्र प्रभाव के लिए प्रसिद्ध है। प्रत्येक साल से हजारों लोग देश और विदेश से बड़ी संख्या में आयुर्वेद उपचार के लिए केरल आते हैं।
1999 और 1990 के दशक में टेनिस में दबदबा बनाने वाली 46 साल की स्टेफी 22 एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी हैं। वर्ष 1999 में टेनिस से संन्यास लेकर उन्होंने अक्टूबर 2001 में दुनिया के पूर्व नंबर एक पुरूष टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी से शादी की थी। वह दुनिया की एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं, जिसने एक साल में तीन ग्रैंडस्लैम पांच बार जीते।