जल्द ही रिलीज़ होगा ढिशूम का सीक्वल
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही ढिशूम की सफलता को देखते हुए फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ढिशूम 2 यानि की इसका सीक्वल बनाने की तैयारी में जुट गए है। सूत्रों का मानना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता को देखते हुए साजिद ने यह फैसला लिया है।
पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म ढिशूम ने पहले ही वीकेण्ड में 37.5 करोड़ की कमाई की। यह आंकड़ा तब है जब देशभर में बारिश का माहौल बना हुआ था। दर्शकों को फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन काफी लुभा रहे है। दर्शको के साथ ही फिल्म ने समीक्षकों का भी दिल जीत लिया है।
फिल्म की इसी कामयाबी से इसकी टीम काफी उत्साहित नज़र आ रही है और अब इसकी टीम सीक्वल की तैयारी में जुट गई है।फिल्म में जॉन अब्राहम, वरूण धवन और जैकलीन फर्नांडिज हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ढिशूम के सीक्वल में भी ये तीनों नजर आ सकते हैं।
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...