जानिए कैसे बदलते हैं गूगल सर्च पेज का बैकग्राउंड
क्या आप अपने पीसी के गूगल सर्च का बैकग्राउंड देख-देख कर बोर हो चुके हैं? क्या आप गूगल सर्च पेज का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं? अगर हां तो हम आपको आज बताते हैं, गूगल सर्च पेज के बैकग्राउंड को चेंज करने की सिंपल सी ट्रिक। इसके लिए आपको फॉलो करने होंगे बस कुछ ही स्टेप…
* गूगल क्रोम बैकग्राउंड को बदलने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम के टूल ऑप्शन में जाएं और एक्सटेंशन ऑपशन पर क्लिक करें, क्रोम एक्टेंशन में जाकर सेटिंग ऑप्शन चूज करें।
* सेटिंग पेज में आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे पहला अगर आप अपने डेस्कटॉप से कोई फोटो बैकग्राउंड में लगाना चाहते हैं, तो उसे * अपलोड कर दें या फिर गूगल सर्च की मदद से अपनी पसंद की फोटो सर्च करके सलेक्ट कर लें।
* फोटो सलेक्ट करने के बाद आप चाहें तो इमेज की पोजीशन भी बदल सकते हैं जैसे उसे सेंटर में रखेंगे या फिर साइड में,
* सारी सेटिंग करने के बाद थीम को सेव कर दें।
- - Advertisement - -