जानेंः कौन-सा टॉपिक चर्चा में, कैसे बताता है फेसबुक
नई दिल्ली। जब यूजर्स फेसबुक पर लॉग इन करते हैं तो फेसबुक अपने यूजर्स के लिए न्यूज फीड तैयार रखता है। क्या आपने कभी सोचा है कि ये न्यूज फीड सोशल नेटवर्किंग साइट पर निर्धारित कैसे किया जाता है? ऐसा करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इसके लिए अलग-अलग एल्गोरिदम्स का यूज करता है।
देखता है दो ब्रॉडर सिग्नल्स
यूजर्स जिन पेजेस को फॉलो करते हैं और वे जहां रहते हैं, उनसे अलग यह दो ब्रॉडर सिग्नल्स को देखता है- जिन पर चर्चा सबसे अधिक हो रही है या जो अचानक चर्चा में आ गए हैं। उदाहरण-
जैसे- सिंगर जस्टिन बीबर अक्सर फेसबुक पर चर्चा का विषय होते हैं। यही कारण है कि यूजर्स के लिए ज्यादा चर्चा का विषय यही होता है, लेकिन वे ट्रेडिंग चर्चा का विषय नहीं होते हैं।
इसलिए फेसबुक, मेंशन (चर्चा) में हाइक को देखेगा बजाय कि वह बीबर के साधारण गॉसिप को प्रमुखता दे।
टॉपिक नहीं चुनते है हेडलाइन
एक रिपोर्ट के अनुसार, ’इसका मतलब यह है कि ज्यादा चर्चा वाले टॉपिक ट्रेंड में नहीं आ सकते बल्कि इससे संबंधित कोई महत्वपूर्ण घटना भी होनी चाहिए।’ ट्रेडिंग के तौर पर टॉपिक चुन लिए जाने के बाद, यह मानवीय नियंत्रण में अप्रूवल पाता है, जो कि इस टॉपिक के लिए छोटा सा विवरण भी लिखता है। ये लोग ट्रेंडिंग सेक्शन के लिए टॉपिक नहीं चुनते हैं। यह एल्गोरिद्म के जरिए होता है, वे केवल हेडलाइन चुनते हैं।
- - Advertisement - -