टाइम पर्सन ऑफ द ईयर में पहले मोदी थे आगे लेकिन इन्होंने पाया खिताब
- - Advertisement - -
पिछले कई दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी के टाइम पर्सन ऑफ द ईयर बनने की दौड़ में आगे चल रहे थे। पीएम मोदी ने रीडर्स पोल में 18 प्रतिशत वोटों से बढ़त बनाए रखी थी। लेकिन अब वे इस दौड़ में पीछे रह गए है। टाइम ने इस साल अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पर्सन ऑफ द ईयर चुना है।
इस दौड़ में आखिरी दावेदारों में नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। वे टाइम पर्सन ऑफ द ईयरन का ऑनलाइन रीडर्स पोल पहले ही जीत चुके थे। अगर वे जीत जाते तो यह खिताब पाने वाले वे दूसरे भारतीय बन जाते। इस लिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप के अलावा ब्लादिमिर पुतिन का नाम भी था। आपको बता दें कि भारत से पहले महात्मा गांधी ने इस खिताब को जीता था।
यह खिताब टाइम मैग्जीन की ओर से हर साल ख़बरों पर अच्छा और बुरा प्रभाव डालने वालों में से किसी शख़्स या ग्रुप को यह अवार्ड दिया जाता है। इस खि़ताब के फाइनल में 11 नाम थे जिनमें जिम्नास्ट सिमोन बिल्स, हिलेरी क्लिंटन, क्रिस्पर साइंटिस्ट्स शामिल थे। इस ख़िताब के लिए पीएम मोदी चौथी बार दोवदार बने थे।
- - Advertisement - -