टीवी शो में अनिल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे शहर के आयुष
इंदौर। डेली सोप्स में एक्टिंग कर टीवी इंडस्ट्री में अपना और अपने शहर का नाम रोशन करने वाले एक्टर आयुष अब अपने एक नए शो में अनिल कपूर के साथ दिखाई देंगे। वे अनिल के 24 सीजन टू में उनके साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। आयुष अनिल के इस शो में नेगेटिव रोल निभाएंगे। शहर के रहने वाले आयुष ने इससे पहले ’सावधान इंडिया’, ’ये हैं मोहब्बतें’ और ’पवित्र बंधन’ में एक्टिंग की है।
आयुष ने बताया कि वे तीन शो में नेगेटिव रोल कर चुके हैं। ऐसा रोल करते हुए कैरेक्टर को समझना जरुरी हो जाता है। क्योंकि नेगेटिव रोल में एक्टिंग चैलेंजिंग रहती है। कैरेक्टर की डिमांड और पिक्चराइजेशन को समझकर ही अच्छे से एक्ट करना संभव होता है।
उन्होंने बताया कि एक्टिंग का शौक उन्हें बचपन से ही था। शहर के ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की। एड शूट्स भी किए। आयुष कहते हैं कि शुरुआत में मॉडलिंग की और कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। मेरे फोटोज को देखकर काफी फ्रेंड्स ने मुझे एक्टिंग के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाने को कहा।