फैशन का हर नया सीजन अपने साथ कुछ अलग लेकर आता है और कुछ चीजें सीजन बदलते ही आउट ऑफ फैशन भी हो जाती हैं, लेकिन कुछ पुराने जमाने के मेकअप, फैशन, हेयर स्टाइल आज भी छोटे पर्दे की हसीनाएं पसंद कर रही हैं। इन दिनों खबरों में रहने वाली अभिनेत्रियों ने पार्टी, अवार्ड सीजन में रेट्रो साइड स्वेप्ट कल्र्स तो कभी लॉन्ग हेयर, पोनी हेयर आदि हेयर स्टाइल को फॉलो करती नजर आती हैं।
- सिंपल एण्ड सोबर पोनी हेयर स्टाइल गर्मियों के दिनों में सेलिब्रिटीज के कपडों के साथ-साथ हेयर स्टाइल में भी कई सारे अंदाज देखने को मिलते हैं, जैसे पोनी हेयर स्टाइल भी खूबसूरत हसीनाओं को सोबर एण्ड सिंपल लुक हॉट लगने लगता है।
- सिंपल जूड़ा यह स्टाल सिंपल होने की वजह है एलिगेंट लुक देता है और इसे हर आउटफिट फिट है आप ने ग्लैमर जगत हर हसीना को इस सिंपल जूड़ा स्टाइल में देखा ही होगा।
- जब रोलर्स ठंडे हो जाएं, तो उन्हें निकाल दें। उंगलियों की मदद से कर्ल्स खोलें। बालों को कान के पीछे करते हुए कंघे पर एक ओर रखें और फिर हेयरपिन्स लगाकर व्यवस्थित कर दें। होल्डिंग स्प्रे की मदद से बालों को सेट करें। ग्लॉसी फिनिश के लिए शाइन स्प्रे करें।
- चोटी हेयर स्टाइल चोटी हेयर स्टाइल जो आजकल हर अभिनेत्री का स्टाइल बनी हुई है। इससे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लगभग हर अभिनेत्री का अंदाज बनी हुई चाहे दिवायंका दीपिका सिंह, हर खूबसूरत हसानी इस हेयर स्टाइल के लिए क्रेजी है।