टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर अब दिखेगा सेल्फी डेंजर जोन
सेल्फी लेना इन दिनों युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। लेकिन लोगों के बीच सेल्फी की दीवानगी मौत का सबब भी बन रही है। पिछले कुछ दिनों में सेल्फी लेने की कोशिशों में कई जानें गई हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को एडवाअजरी जारी की है। और कहा है कि वह खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने पर पाबंदी लगाएं। साथ ही ऐसी जगहों की पहचान करें जहां सेल्फी लेना खतरनाक हो सकता है। यानि की अब टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर सेल्फी डेंजर जोन चिन्हित किए जाएंगे।
पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक की सरकारों ने इस दिशा में अच्छी पहल की है। एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि राज्य अपनी अपनी टूरिस्ट साइट पर वॉलंटियर या टूरिस्ट पुलिस तैनात करे। बता दें कि पिछले साल सेल्फी लेने के चलते 15 पयर्टकों की मौत हुई। 2016 में जुलाई तक ये आंकड़ा 37 तक पहुंच चुका है।