टॉप बॉलीवुड गरबा सॉन्गस जिस पर जरूर थिरकना चाहेंगे

नवरात्रि का नाम आते ही मन में सबसे पहले गरबा का ख्याल आता है। कि इस बार हम किस गाने में जमकर थिरके और नवरात्रि को खास बना सके। तो ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों में गरबा डांस की एक अपनी खास जगह बना चुका है। अमिताभ बच्चन की फिल्म ’सुहाग’ से शुरू हुआ गरबा डांस आज ’प्रेम रतन धन पायो’ फिल्म तक पहुंच गया है। नवरात्र शुरू हो चुकी हैं। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड के टॉप गरबा गाने…
“Prem Leela’ from “Prem Ratan Dhan Payo”(2015)
अगर इस बार आप कुछ नए गरबा मूव्स सर्च कर रहे हैं, तो सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो का सॉन्ग प्रेम लीला देख लिजिए। यह सॉन्ग नवरात्रि में धूम मचा का सॉन्ग प्रेम लीला देख लिजिए। यह सॉन्ग नवरात्रि में धूम मचा देगा। तो इस बार कुछ अलग करना है तो प्रेम लीला सॉन्ग ट्राई करना न भूलें।
‘Nagada Sang Dhol Baje’ from “Goliyon Ki Rasleela – Ram-Leela”(2013)
संजय लीला भंसाली की फिल्म ’रामलीला’ का ’नगाड़ा संग ढोल…’ सॉन्ग देख लीजिए। दरअसल, इस गाने में आपको दोनों स्टार्स के मॉडर्न गरबा डांस मूव्स देखने को मिलेंगे। डांडिया अपीयरेंस में इसे खूब पसंद किया गया है।
‘Hey Shubhaarambh’ from “Kai Po Che” (2013)
इस फिल्म का सेट अहमदाबाद में ही लगाया गया था और यह शानदार गरबा गाना वहीं फिल्माया गया था। इस गाने पर एक्टर राज कुमार यादव और अमृता पुरी ने नवरात्रि पर बहुत ही खूबसूरत गरबा डांस किया। तो फिर देर किस बात कि ये सॉन्ग भी ट्राई करें…..
Meri ada- Ready (2011)
2011 में आई फिल्म रेडी का सॉन्ग मेरी अदा मेरी जान ले गई में भी आप चाहे तो जमकर थिरक सकते हैं। यह सल्लू की हिट फिल्म रही है।
‘O Re Gori’ from “Aap Mujhe Achche Lagne Lage”(2002)
यह तो सभी जानते हैं कि रितिक रोशन से अच्छा डांसर बॉलिवुड में कोई नह। इस गरबा डांस में उनके साथ अमीषा पटेल हैं।इस गरबा डांस को भी आज तक याद किया जाता है।
‘Dhol Baaje’ from “Hum Dil De Chuke Sanam”(1999)
सजंय लीला की फिल्म ’हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ’ढोली तारो’ में जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने गरबा किया, तो यह गाना हर गरबा नाइट्स का पॉपुलर सॉन्ग बन गया। इस गाने के म्यूजिक से लेकर डांस मूव्स तक पर आज भी लोग जमकर गरबा करते हैं।
‘Nimbooda’ from “Hum Dil De Chuke Sanam”(1999)
यह काफी फेमस सॉन्ग हैं। फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राय ने इस गाने से सबके होश उड़ा दिया था। आज भी इस गाने के बजते ही अपने आप ही पैर थिरकने लगते है।
‘Disco Dandiya’ from “Love Love Love”(1989 )
1989 में आई फिल्म लव लव लव में डिस्को डांडिया सॉन्ग में आमिर खान और जूही चावला ने धूम मचा दिया था। यह सॉन्ग आज भी काफी चलन में है।
‘Sabse Bada Tera Naam’ from “Suhaag” (1979)
पहले जब महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा साथ में स्क्रीन पर नजर आते थे, तो फिर जादू सा आ जाता था। उन्होंने ’सुहाग’ फिल्म के गाने ’माता शेरेवाली…’ पर साथ में गरबा किया था। ये सॉन्ग आज भी काफी पसंद किया जाता है।
Yeh hai pyaar Aa Ab Laut Chale (1999)
नीली आंखों वाली परी ऐश्वर्या राय ने जब फिल्म आ अब लौट चलें में अक्षय खन्ना के ये है प्यार में गरबा किया था तो बहुत पसंद किया गया था।
Chand aya hai zameen pe – Dil hi dil mein (1999)
1999 में बनी फिल्म दिल ही दिल में का सॉन्ग चांद आया है ने सबके होश उड़ा दिया था। इसमें सोनली बेंद्रे ने एआर रहमान के सुंदर सॉन्ग में जबरजस्त डांस किया है। यह आपको काफी पसंद आएगा।
Radha kaise na jale – Lagaan (2001)
अगर डांडिया से प्यार है तो फिर इस सॉन्ग से भी होगा। 2001 में आई फिल्म लगान का सॉन्ग राधा कैसे न जले एक धूम मचा दी थी। यह सॉन्ग युवा को बहुत पसंद आता है।
Bani bani – Main prem ki diwani hoon (2003)
बेबो के दिवाने है तो फिर इस सॉन्ग में आप उनके डांस का मजा ले सकते हैं। फिल्म मैं प्रेम कि दिवानी हू में बानी बानी में करीना कपूर ने सबका दिल जीत लिया। उनके साथ इस गाने में रितिक रोशन से भी है।
|