टोयोटा ने भारत में 7,129 कोरोला कारें वापस मंगवाईं
नई दिल्ली। जापान की कार कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी सेडान कोरोला के 7,100 कारों को वापस मंगाया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने कार की पैसेंजर साइड की एयरबैग में खराबी की शिकायत मिलने के बाद ये फैसला लिया है।
ये वो कारें हैं, जिन्हें अप्रैल 2007 से लेकर जून 2008 के बीच तैयार किया गया था। इस एयरबैग को टोयोटा को कॉम्पोनेंट सप्लाई करने वाली कंपनी कटाका ने तैयार किया था।
कंपनी की वेबसाइट पर जारी एक बयान में इस फैसले के बारे में लोगों को बताया है। इसके मुताबिक इस खराबी की वजह से हो सकता है कि एयरबैग इनफ्लेटर काम ना करे और इसकी वजह से कार में बैठे लोगों को चोट लग सकती है।
हालांकि कारें वापस मंगाने की ये घटना कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी होंडा, निसान और रेनॉल्ट ने एयरबैग से ही जुड़ी खराबी की वजह से अपनी कारें वापस मंगाई हैं और उसे ठीक किया है।
इससे पहले टोयोटा ने नवंबर 2014 में भी कोरोला को वापस मंगाया था। उस वक्त गाड़ी के डीज़ल मॉडल के इंजन ऑयल इंट्री में खराबी पाई गई थी।
- - Advertisement - -