डिजाइनर किड्स क्रॉकरी में दें लाडले का खाना
डाइनिंग टेबल पर रोज नखरा करने वाले अपने लाडले की आदत सुधारने में डिजाइनर किड्स क्रॉकरी आपकी मदद कर सकती है। चटकीले रंगों और लुभावनी आकृतियों वाले इन बर्तनों में परोसे गए आइटम्स को खाने से वह इंकार नहीं कर पाएगा।
रंग-बिरंगी आकृति वाले बर्तन बच्चों को खाना खाने के लिए लुभाते हैं। और तो और कार्टून कैरेक्टर्स वाली क्रॉकरी में खाने का मजा ही कुछ और जिसे सिर्फ बच्चे ही जान सकते हैं।
देखें फोटोज…
मगर कुछ सावधानियां भी हैं जरूरी
* बच्चे के लिए कांच जैसे मटेरियल्स से बने और नुकीले किनारों वाले बर्तनों का चयन न करें क्योंकि इनसे उसे चोट लग सकती है।
* बच्चे के लिए हमेशा नॉन-टॉक्सिक मटेरियल्स से बने बर्तन खरीदें।
स्माइली प्रिंट्स वाली क्रॉकरी में सर्व किए गए खाने को देखकर आपके नन्हे-नन्हियों के चेहरे पर भी प्यारी-सी स्माइल आ जाएगी। प्रकृति से प्रेरित क्रॉकरी भी बच्चों को खूब पसंद आती है। बस के आकार वाले इन मग्स में सर्व किया गया दूध आपका लाडला मिनटों में पी जाएगा।