डेब्यू मैच में छा गए हार्दिक, न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 191 रन का टारगेट
धर्मशाला। आज यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में पहला वनडे खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम 43.5 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत को जीत के लिए 191 रन का टारगेट मिला है। खास बात तो ये है कि भारत की ओर से अमित मिश्रा और वनडे डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए।
मैच की पहली पारी में हार्दिक पांडया ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने मैच के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल को 12 रन के स्कोर अपना शिकार बनाया। गप्टिल का कैच रोहित शर्मा ने लपका। न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट विलियमसन के तौर पर गिया। उन्हें उमेश यादव ने 3 रन पर अमित मिश्रा ने पकड़ा। इसके तुरंत बाद रोस टेलर भी पवेलियन लौट गए। बेहद खराब फॉर्म में चल रहे टेलर को भी उमेश ने विकेट के पीछ धौनी के हाथों कैच आउट करवा दिया। टेलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। कोरी एंडरसन को हार्दिक पांड्या ने 4 रन पर कैच आउट करवाया। एंडरसन का कैच उमेश यादव ने पकड़ा। ये पांड्या का दूसरा विकेट था। पांड्या ने अपना तीसरा शिकार ल्यूक रॉन्की को बनाया। उन्होंने रॉन्की को शून्य पर आउट किया। जेम्स नीशम को केदार जाधव ने अपनी ही गेंद पर 10 रन पर कैच आउट किया। शांतनर का विकेट भी जाधव ने लिया और उन्हें भी बिना खाता खोले ही शून्य पर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद अमित मिश्रा ने रहाणे को हाथों कैच आउट कराकर ब्रेसवैल का विकेट लिया और मेहमान टीम को लग गया आठवां झटका। ब्रेसवैल 15 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैच खेला जा रहा है। खास बात तो ये है कि भारत के लिहाज से यह उसका 900वां वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच है। हाल ही में टीम इंडिया ने टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। भारत अभी तक खेले गए 899 मैचों में से 454 जीता है, 399 हारा है। जबकि, 39 मैचों का कोई परिणाम नही निकला है और सात मैच टाई रहे है। वैसे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अभी तक 93 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 46 जीते हैं और 41 हारे हैं। पांच मैचों का परिणाम नही निकला जबकि एक मैच टाई रहा।
महेंद्र सिंह धोनी की टीम मेहमान टीम की शक्तियों से पूरी तरह वाकिफ है। माना जा रहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। एचपीसीए स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी कारगार है। कीवी टीम को भी अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा रहा है। इनकी बदौलत उसने अपने पांच में से पिछले चार मुकाबले जीते हैं। हाल ही में उसने ऑस्ट्रेलिया को भी हराया है और इसी कारण भारत को एकदिवसीय सीरीज अपने नाम करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।
धर्मशाला के बाद 20 अक्टूबर को दूसरी एकदिवसीय मुकाबला दिल्ली में, तीसरा मोहाली में 23 अक्टूबर को, रांची में 26 अक्टूबर को चौथा और विशाखापत्तनम में 29 अक्टूबर को पांचवां एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा।
टीमें
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव।
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, डोग ब्रेसवैल, एंटोन डेविक, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर और बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर)।