तमन्ना ने किया कपिल से सवाल, ‘क्या वाकई देते हो 15 करोड़ रुपए का टैक्स’
एक बार फिर कपिल के ट्विटर विवाद की चर्चा होने लगी है। इसका कारण है बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया। दरअसल तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्म ‘तुतक तुतक तुतिया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस सिलसिले में ही वो सोनू सूद और प्रभुदेवा के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं। इस दौरान तमन्ना ने कपिल से ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर कपिल के होश उड़ गए। तमन्ना ने पूछा क्या वो सच में टैक्स के तौर पर 15 करोड़ रुपए चुकाते हैं? तमन्ना के इस सवाल से एक बार फिर कपिल और बीएमसी का मुद्दा चर्चा में आ गया है।
प्रभु ने सवाल का किया ट्रांसलेशन
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने कपिल से ये सवाल तमिल भाषा में पूछा था। और इस सवाल को डायरेक्टर प्रभुदेवा ने तमिल भाषा से हिंदी भाषा में ट्रांसलेट किया। वैसे कपिल के सेट पर सभी ने मिलकर खूब मस्ती की। गौरतलब है कि हाल ही में कपिल ने एक ट्वीट कर बीएमसी द्वारा एक काम के लिए पांच लाख रुपए का घूस मांगे जाने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया था। उस ट्वीट में कपिल ने लिखा, था ’’मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं। लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को पांच लाख की घूस देनी होगी। ये हैं आपके अच्छे दिन? ’’ कपिल के इस ट्वीट से महाराष्ट् सरकार हरकत में आ गई थी। लेकिन एक दिन बाद कंपिल ख़ुद ही इस मामले में फंस गए। बीएमसी ने उन पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी थी। खैर, तमन्ना ने कपिल से यह सवाल चुटकी लेने के लिए पूछा या वो इसका जवाब जानने के लिए उत्सुक थीं ये तो वहीं जानें।
- - Advertisement - -