तिरंगा फहराने पर कश्मीर में छात्रों को पीटा
श्रीनगर एनआईटी का मामला : मैच में भारत की हार पर मन रहा था जश्न, कश्मीर के बाहर के छात्रों ने किया विरोध तो मारपीट के बाद उन्हें कॉलेज में बंद किया
श्रीनगर. श्रीनगर एनआईटी में कश्मीरी छात्रों और बाहरी छात्रों के बीच टी 20 विश्वकप में भारत की हार के बाद मारपीट हुई। कश्मीरी छात्रों ने कथित रूप से भारत की हार का जश्न मनाया था, जबकि बाहरी राज्यों के छात्रों ने इसका विरोध करते हुए तिरंगा फहराया । इसके बाद कश्मीर से बाहर के छात्रों की पिटाई की गई और उन्हे कैंपस से बाहर नहीं निकलने दिया गया। मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ भी तैनात कर दी गई है। वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की। स्मृति ने भरोसा दिलाया कि छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम 11 अप्रैल तक छात्रों की समस्याएं सुलझाने के लिए वहां मौजूद रहेगी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के में कोई लापरवाही नहीं होगी। सुरक्षा के लिए हर उचित व्यवस्था की जाएगी।
छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
छात्रों ने आरोप लगाया है कि वह अपनी आवाज परिसर से बाहर पहुंचाने के लिए बाहर निकल रहे थे, लेकिन एनआईटी प्रशासन के इशारे पर पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं। पुलिस ने होस्टल परिसर में भी दाखिल होकर छात्रों को पीटा। बाहरी राज्यों के छात्रों ने बुधवार को भी कक्षाओं का बहिष्कार जारी रखा। कई अध्यापकों व स्थानीय छात्र उन्हें परिसर में तिरंगा फहराने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही उन्हें फेल करने की धमकी भी दे रहे हैं।
भारत माता की जय बोलने वालों पर भाजपा बरसा रही लाठियां : केजरीवाल
छात्रों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘भाजपा-कश्मीर में भारत माता की जय कहने वालों की पिटाई कर रही, बाकी देश में ना कहने वालों की पिटाई कर रही। एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘श्रीनगर एनआईटी में छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया जो हर तरह से निंदनीय है। भाजपा-पीडीपी को इसे तुरंत रोकना चाहिए।
|