त्योहार के इस मौके पर कुछ यूं पहनें साड़ी
रक्षाबंधन का त्योहार कल है। ऐसे में सभी ने अपनी-अपनी ड्रेसेस भी चुन ली होंगी। वैसे तो ऐसे मौकों पर महिलाएं पारंपरिक ड्रेसेस को ही तवज्जो देती हैं। और ऐसे में साड़ी उनके लिए बेस्ट ऑप्शन में से होती है। अगर आप भी इस रक्षाबंधन के प्यारभरे मौके पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो कयों न उसे आम साड़ी से हटकर एक नया लुक दे दिया जाए। आजकल मार्केट में ढेरों स्टाइल की साड़ी अवेलेबल हैं, जिन्हें पहनकर आप अपने त्योहारों का मजा दोगुना कर सकती हैं। लेकिन समय बहुत कम है, तो आप चाहें तो खुद घर पर ही या किसी एकसपर्ट की मदद से अपनी सिंपल साड़ी को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। जानिए कुछ ऐसे ही नए लुक के बारे में।
धोती साड़ी-
आपने अब तक साड़ी को कई तरह से ड्रेप किया होगा। लेकिन अगर आपने साड़ी को धोती स्टाइल में नहीं बांधा तो एक बार ट्राई करके जरूर देखिए। इस तरह की साड़ी का ट्रेंड इन दिनों खूब चल रहा है। वैसे तो मार्केट में धोती स्टाइल साड़ी अवेलेबल है, लेकिन अगर आप चाहें तो सिंपल साड़ी को भी इस तरह से ड्रेप कर सकती हैं, जिससे वह धोती स्टाइल लगे। धोती स्टाइल साड़ी में आप अंदर पेटीकोट की बजाय शॉट्र्स, लैगिंग्स या धोती पैंट्स भी पहन सकती हैं।
लैस साड़ी-
लैस साड़ी बहुत ही अट्रैकिटव और ग्रेसफुल दिखती है। ग्लेमरस लगने के साथ ही ये बहुत ही कलासिक लगती है। लैस साड़ी में सिंगल से लेकर मल्टीकलर साड़ी सभी खूबसूरत लगती हैं। यह साड़ी भी कलीयर नेट मटेरियल की तरह ग्लैमरस लुक देती है।
हाफ एंड हाफ साड़ी-
हाफ एंड हाफ साड़ी एक ट्रेडिश्रल ड्रेस को मॉडर्न टच देती है। पिछले कुछ समय में हाफ एंड हाफ साड़ी की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ी है। इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें ट्रेडिश्रल ड्रेस की तरह किसी स्पेशल पैटर्न या डिजाइन को फॉलो करने की बाध्यता नहीं रहती। और अपनी इस खूबी के कारण डिजाइनर्स इसमें काफी एकसपेरीमेंट करते हैं। इस लिहाज से ये साड़ी फेस्टिव सीजन में पहनना अच्छा ऑप्शन है।
गाउन स्टाइल साड़ी-
यदि आप इस राखी बिल्कुल हटकर दिखना चाहती हैं तो गाउन स्टाइल साड़ी ट्राय कीजिए। इस साड़ी की खासियत ये है कि भारतीय नजाकत के साथ ही ये मॉडर्न लुक को भी समेटे हुए है। इसमें सिंपल प्लेट बनाकर पूरे पल्लू को ढीला ऊपर से लपेट दिया जाता है। ये भले ही साड़ी हो, लेकिन दूर से देखने पर गाउन का ही लुक देती है।
पैंट स्टाइल साड़ी-
कुछ समय पहले तक केवल नवारी साउ़ी को ही पैंट सटाइल में पहना जाता था, लेकिन अब मार्केट में पैंट स्टाइल का लुक देने वाली साडिय़ां भी मिल रही हैं। ये साडिय़ां काफी इंप्रेसिव होती हैं। आप चाहें तो रक्षाबंधन के मौके पर इसे ट्राय कर सकती हैं।
|