त्वचा को खूबसूरत और बेदाग बनाएगी लौंग
यदि आप खूबसूरत और बेदाग त्वचा चाहती हैं तो लौंग बेहतर विकल्प है। जी हां, सुनकर भले ही यकीन न हो, लेकिन खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने के लिए आप बेजिझक लौंग का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। लौंग को रगड़कर लौंग का तेल बनाया जाता है। एंटीसेप्टिक और एंटीवायरल गुणों से लैस यह तेल हेयर और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से निजात दिलाने में बहुत मदद करता है। लौंग के तेल में अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। लौंग का तेल पोटेशियम, फॉस्फोरस, आयन और विटामिन ए और सी से भरपूर है। लौंग ठंडी होती है इसलिए स्किन पर लगाने पर यह तेल ठंडक देता है। इन सबके अलावा भी लौंग के तमाम शानदार ब्यूटी बेनिफिट्स हैं। आइए जानते हैं-
मुहांसों से निजात दिलाए-
लौंग के तेल में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण मुहांसों को फैलाने वाले बैक्टीरिया से छुटकरा दिलाता है। मुंहासों से निजात पाने के लिए लौंग का तेल इन पर लगाएं। इस तेल को रातभर रहने दें और फिर सुबह अपने चेहरे को पानी से धोएं। इसके अलावा लौंग का तेल ब्लैकहेड और व्हाइट हैड से भी छुटकारा दिलाता है।
दाग धब्बों से छुटकारा दिलाएं-
लौंग का तेल दाग-धब्बों को ही नहीं बल्कि चोट के निशानों को भी मिटाने में मदद करता है। यह नेचुरल ऑयल स्किन की ऊपरी परत को निकालता है और दाग को हल्का कर उन्हें गायब कर देता है। इस तरह यह आपकी त्वचा की रंगत निखारकर उसे स्वस्थ बनाता है।
एंटीऑक्सीडेंट का बेहतर सोर्स-
लौंग के तेल में भरपूर मात्रा में मौजूद मिनरल्स स्किन पर एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं। ये तत्व आपकी सुंदरता को बढ़ाते हैं।
कंडीश्नर के रूप में अपनाएं-
आप इस तेल का इस्तेमाल कंडीश्नर के रूप में भी कर सकते हैं। लौंग का तेल बालों से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करता है। यह बालों को लंबा और मुलायम बनाता है साथ ही स्पिल्ट्स एंड्स से भी निजात दिलाता है।
बालों को झडऩे से रोके-
लंबे, घने बालों को पाने के लिए अपने बालों पर लौंग का तेल लगाएं। लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर अपने सिर की मालिश करें। इस तेल को बालों में दो घंटों के लिए रहने दें और बाद में बालों को शैंपू से धोएं। ऐसा करने से आपके बाल बनेंगे मजबूत और चमकदार। साथ ही बालों का झडऩा भी बंद हो जाएगा।
- - Advertisement - -