दिल्ली में खुलेगी ‘आम आदमी कैंटीन’ मिलेगा सस्ता खाना
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गरीब लोगों को सस्ता खाना मुहैया कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। इसके तहत सरकार पूरे दिल्ली में आम आदमी कैंटीन स्थापित करेगी जहां गरीबों को 5-10 रुपए में नाश्ता और दोपहर व रात का खाना मिलेगा। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली डायलॉग कमीशन के अध्यक्ष आशीष खेतान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी।
अम्मा की कैंटीन की तर्ज पर बनेगी आम आदमी कैंटीन
खेतान ने कहा कि यह आइडिया चैन्नई की प्रसिद्ध अम्मा कैंटीन से आया। आशीष खेतान ने कहा कि चेन्नई में 215 कैंटीन हैं। वहां इन पर 65 करोड़ रुपये की लागत आती है। दिल्ली की जनसंख्या चैन्नई के मुकाबले ज्यादा है। अनुमान के मुताबिक एक कैंटीन से 5 हजार लोगों को सेवाएं दी जा सकती हैं। दो महीने के भीतर कैंटीन नजर आने लगेंगीं। दिल्ली में अच्छे खाने की डिमांड बहुत बढ़ गई है। गरीब को अच्छा खाना बाहर नहीं मिलता है, इसलिए ये कैंटीन स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। यहां स्वच्छ भोजन और शुद्ध पानी मिलेगा। वो भी महज 5 से 10 रुपये में। खेतान ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया, शैक्षणिक व व्यावसायिक स्थलों पर ये कैंटीन शुरू की जाएंगी।
जन आहार पर लगेगा ताला
खेतान ने कहा कि दिल्ली में शीला दीक्षित के समय में जो जन आहार बनाया गया था, उसका रिव्यू अच्छा नहीं रहा। इसमें खाना भी 20 रुपए का मिलता था। ऐसे में आम आदमी कैंटीन के आने से दिल्ली के करीब 30 से ज्यादा जगहों में मिलने वाले जन आहार पर जल्द ही ताला भी लग जाएगा।