दिल्ली हुई शर्मसार, जब 22 क्रिकेटरों पर लगा बैन
नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को उस समय शर्मसार होना पड़ा। जब भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली के 22 क्रिकेटरों पर बैन लगा दिया है। जी हां गलत उम्र बताने वाल दिल्ली के 22 क्रिकेटरों पर बैन लगा है।
क्यों लगा बैन
दरअसल, जब बीसीसीआई को पता चला कि 22 क्रिकेटरों की आयु गलत बताकर इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं तो फिर बीसीसीआई ने दिल्ली के 22 क्रिकेटरों पर बैन कर दिया।
इनके नाम भी है शामिल
इससे भी अधिक शर्मनाक बात है कि आयु को लेकर धोखाधड़ी के इस मामले में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी के नाम शामिल हैं, जो सीमित ओवरों के क्रिकेट में दिल्ली सीनियर टीम से खेल चुके हैं। उनमें नितीश राणा और प्रत्युष सिंह का नाम भी शामिल है।
बताया जाता है कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने 2014 में खिलाडि़यों के उम्र के धोखाधड़ी मामले में एक केस दर्ज कराया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने कार्रवाई की है। बीसीसीआई की कार्रवाई के बारे में बुधवार को डीडीसीए को जानकारी मिली।
ऐसी सूचना है कि कुच बिहार ट्रॉफी मैच में अंडर 19 टीम में शामिल दो खिलाडि़यों हर्ष त्यागी और मनज्योत कालरा के अलावा एक अन्य खिलाड़ी समर सेठ को हटा दिया गया है।
डीडीसीए के अध्यक्ष स्नेह प्रकाश बंसल ने बीसीसीआई के कार्रवारई की पुष्टि की है।