देखिए आर्टिस्ट ‘सीन योरो’ की पानी पर तैरती कला
कलाकार सीन योरो ने अपनी कलाकारी ऐसी जगह दिखाई कि साधारण सी दीवारें भी बोल उठीं। जी हां…. उन्होंने पानी से घिरी कांक्रीट की दीवारों पर बेहद शानदार चित्रकारी की है। उन्होंने कांक्रीट की दीवारों पर महिला के ऐसे चित्र बनाए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि सचमुच की कोई महिला पानी में नहा रही हो। सीन ने यह चित्रकारी बड़े ही रोमांचक अंदाज में बनाई है। उन्होंने पानी में तैरते एक हवा से भरी छोटी नाव पर बैठकर यह चित्रकारी की है। इस कलाकार को दीवारों पर खूबसूरती उतारने के अलावा बैलेंसिंग की कला भी बखूबी आती है। सीन की इन पेंटिंग्स को देखकर यहां आने वाले लोग हैरान हुए बिना नहीं रह पाते। देखिए तस्वीरें
<
>
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...