Sunday, July 30th, 2017
Flash

देश को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाले संता-बंता ने बदला अपना नाम




Social

santa-banta-564971b55ae35_l

जालंधर। देश को अपनी कॉमेडी से हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले संता-बंता ने अब अपना नाम बदलकर जुगली-शुगली रख लिया है। इसके बाद अब संता-बंता को सभी जुगली-शुगली के नाम से जानेंगे। जी हां, तकरीबन 18 साल तक संता-बंता के नाम से पंजाबी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाली जोड़ी अब जुगली-शुगली की जोड़ी बन गई है।

 

सिख समुदाय ने उठाई आपत्ति

आपको बता दें कि गुरप्रीत और प्रभप्रीत नाम के दो सिख भाइयों ने संता-बंता के नाम से पंजाबी कॉमेडी की शुरुआत की थी। इस जोड़ी की कॉमेडी ने देश भर में जबरदस्त धमाल मचाया था, लेकिन इस जोड़ी से हो रही कॉमेडी में सिख समुदाय का मजाक भी उड़ाया जा रहा था। इसलिए सिख समुदाय के एक तबके ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए आपत्ति उठाई थी। उसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था।

 

इसलिए बदला नाम

उसके बाद देश की सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर कर संता-बंता जोक्स पर पाबंदी लगाने की मांग की गई थी। इसके बाद सिख कमेटी ने दोनों भाइयों को अपना नाम बदलने को कहा, जिस पर उन्होंने अपना नाम बदल लिया। गुरप्रीत और प्रभप्रीत दोनों सगे भाई हैं, और जालंधर में रहते हैं। बड़ा भाई गुरप्रीत उर्फ संता है जो जालंधर में एक बैंक में काम कर रहा हैं जबकि छोटा भाई प्रभप्रीत उर्फ बंता अपनी प्रोडक्शन कंपनी चला है।

 

दूरदर्शन पर कर चुके हैं 800 शो

संता-बंता ने अब तक दूरदर्शन पर करीब 800 शो किए हैं। उन्होंने दूरदर्शन पर अपने भाई के साथ 1988 में पहला प्रोग्राम संदली पैणा किया था। इसके बाद 1995 में उन्होंने दूरदर्शन पर रौनक मेला, नव वर्ष के कार्यक्रम ’लारा लप्पा’ व ’बच के मोड़ तो’ भी किया। संता-बंता बैंकॉक, सिंगापुर और टोरंटो में भी कई स्टेज शो कर लोगों को हंसा चुके हैं।

 

 

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories