मिलिए दुनिया की होनहार बिजनेस गर्ल्स से
फॉर्च्यून ने हाल ही में दुनिया की 10 होनहार वुमन इंटरप्रन्योर्स की लिस्ट जारी की है। फॉर्च्यून द्वारा हर साल इनोवेटर्स, ग्राउंडब्रेकर्स और मोस्ट पावरफुल वुमन इंटरप्रन्योर्स को सम्मानित किया जाता है। दुनिया की इन 10 वुमन इंटरप्रन्योर को वॉशिंगटन में होने वाले शिखर सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। हैरानी की बात तो ये है कि फॉर्च्यून द्वारा जारी होनहार वुमन इंटरप्रन्योर्स की इस लिस्ट में से ज्यादातर इंटरप्रन्योर्स यंग हैं। किसी ने फेल्योर्स को फेस कर बिजनेस के गुर सीखे तो किसी ने अपने जुनून को बिजनेस बना लिया। आइए जानते हैं धुन की पक्की इन बिजनेस गर्ल्स की कहानी…
<
>
ब्रिट मोरिन, उम्र 29 साल - BRIT + Co की फाउंडर और सीईओ मोरिन ने टेक इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरूआत की थी। मोरिन ने सबसे पहले एप्पल और फिर गूगल में नौकरी की। दोनों ही नौकरियों से ऊबने के बाद उन्होंने ब्रेक लेने के बारे में सोचा। नौकरी से लिए गए इस ब्रेक के दौरान मोरिन DIY (डू इट योर सेल्फ) प्रोजेक्ट करने के साथ जुड़ गईं। इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद मोरिन ने अपने जुनून को पहचाना और अपने दोस्त के साथ मिलकर एक हेल्थ टेक कंपनी की शुरूआत की। मोरिन की कंपनी BRIT + Co एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो कि DIY ऑनलाइन मीडिया के नाम से भी जानी जाती है। मोरिन की इस कंपनी का हेडक्वाटर सेन फ्रांसिस्को में है, जहां कस्टमर्स किसी प्रोजेक्ट पर वर्क कर सकते हैं, क्लासेस ले सकते हैं और दूसरे मेकर्स द्वारा बनाई गई चीजों को खरीद भी सकते हैं।
पसंद की ख़बरों के लिए करें |