नम आंखों के साथ संगा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इस मौके पर जानिए कुछ खास बातें
कोलंबो। श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा की फेयरवेल ने भारत-श्रीलंका के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। चेहरे पर भावुकता, नमं आंसू के साथ सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलकर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने 15 वर्ष के सुनहरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा। इस मौके पर जानिए संगकारा से जुड़ी दिलचस्प बातें….
क्रिकेट पहली पसंद नहीं
संगकारा की पहली पसंद क्रिकेट नहीं। भले ही पहचान क्रिकेट से बनी हो लेकिन यह उनकी पहली पसंद नहीं थी। स्कूल के दिनों में वे बैडमिंटन, टेनिस, स्विमिंग और टेबल टेनिस के शानदार खिलाड़ी थे।
संगकारा अच्छे वक्ता भी हैं
कुमार संगकारा ने 2011 में लॉर्ड्स में एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पर लेक्चर दिया था। ऐसा करने वाले वे दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें रिटायरमेंट से पहले ही यह सम्मान मिला।
भलाई करने में भी आगे
क्रिकेट के मैदान में रन बरसाने के अलावा संगकारा दान करने में भी आगे हैं। वे अपनी पत्नी येहाली के साथ मुरलीधरन के फाउंडेशन से भी जुड़े हैं। यह फाउंडेशन सुनामी और भूकंप जैसी आपदाओं में लोगों की मदद करता है।
लॉ के स्टूडेंट हैं संगा
संगा के पिता एक वकील हैं। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए संगकारा ने कोलंबो यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की, हालांकि क्रिकेट के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। संगकारा की शादी येहाली से हुई और उनके दो जुड़वा बच्चे हैं। संगकारा की पत्नी येहाली कोलंबो में टीवी रिपोर्टर की भूमिका में नजर आईं थीं। उन्होंने यह बताए बिना की वो संगकारा की पत्नी हैं, एक ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक से संगकारा के बारे में सवाल पूछे।
टेस्ट क्रिकेटर और पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड शामिल
साल 2012 में कुमार संगकारा को तीन आईसीसी पुरस्कार मिले। इनमें साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर और पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड शामिल है।
वनडे में सचिन के बाद
भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर हैं। सचिन ने 463 मैचों में 18426 रन बनाए जबकि संगकारा ने 404 मैचों में 14234 रन बनाए। एकदिवसीय क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले कुमार संगकारा पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं। कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 8000, 9000, 11000 और 12000 रनों तक पहुंचे। उन्होंने 8000 रनों के लिए 152 पारी, 9000 रनों के लिए 172 पारी, 11000 रनों के लिए 208 पारी और 12000 रनों के लिए 224 पारी खेलीं।
कुमार संगकारा की फैमिली
संगकारा की पत्नी का नाम येहाली है। इस कपल ने 8 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। दोनों के ट्विंस हैं, एक बेटा और एक बेटी। जब दोनों की पहली मुलाकात हुई थी उस वक्त संगकारा केवल 17 साल के थे।
एशिया का यह इकलौता मैदान है जहाँ डॉन ब्रेडमैन खेले थे।
पी सारा ओवल वही मैदान है जहाँ संगकारा अपने क्रिकेट करियर को पूर्ण विराम दे रहे हैं। दिलचस्प ये है कि एशिया का यह इकलौता मैदान है जहाँ डॉन ब्रेडमैन खेले थे।
टेस्ट क्रिकेट में बनाए जोरदार रिकॉर्ड
134 टेस्ट के कॅरियर में संगकारा ने 57.40 की औसत से 12400 रन बनाए। इसमें 38 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वे पांचवें नंबर पर हैं और शतकों के मामले में चौथे नंबर पर हैं। संगकारा टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों तक सबसे तेज पहुँचने वाले एलीट क्लब में शामिल हैं। इस क्लब में दो और नायाब क्रिकेटर हैं भारत के सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा। इन तीनों ने 195 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।