नाखूनों को इंफेक्शन से बचाने के लिए ये हैं कुछ घरेलू टिप्स
<
>
अगर बात खूबसूरती कि होए तो नाखूनों की सुंदरता भी मायने रखती है। मगर कई बार महिलाएं ये समझ नहीं पाती हैं कि नाखूनों की सुंदरता कैसे बरकरार रखें। ये टिप्स अजमाकर आप अपने नाखून की खूबसूरती बरकरार रख सकते हैं।
क्युटिकल में ऑयल मसाज करें
रात को सोने से पहले आप नाखूनों के क्युटिकल पर क्युटिकल ऑयल या बेबी ऑयल से मसाज करें। इससे आपके नाखूनें हेल्दी रहेंगे।
नेलपॉलिश लगाने पर ध्यान दें
बेस कोट अवश्य लगाना चाहिए
जब भी आप नेलपॉलिश लगाएं तो आप पहले आप नाखूनों पर बेस कोट अवश्य लगाना चाहिए। इससे नाखून पीले नहीं होते। मेनीक्योर का प्रभाव ज्यादा समय तक रहें इसके लिए नेलपॉलिश के दो कोट के बाद फिरसे बेस कोट लगाएं फिर से बेस कोट लगांए फिर टॉप कोट करें। हर दूसरे दिन टॉप कोट अप्लाई करें।
मेनीक्योर है जरूरी
नाखूनों का सौन्यर्द बढाने के लिए मेनीक्योर बहुुत जरूरी है इसे आप घर पर या फिर पार्लर में करवा सकती हैं। यदि पार्लर में मेनीक्योर करवाती हैं तो इस बात का खास ख्याल जरूर रखें कि पार्लर में मेनीक्योर के उपकरण स्टरलाइज्ड जरूर हों।
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...