नई दिल्ली। शनिवार को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप और बर्फीले तूफान के कारण माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में हिमस्खलन से गूगल के ऑफिसर डैनियल फ्रेडिनबर्ग सहित 18 लोगों की मौत हो गई।
एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए सैकड़ों पर्वतरोही आधार शिविर में एकत्र हुए थे, लेकिन बर्फीले तूफान के कारण शिविर के कई हिस्से ध्वस्त हो गए। इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए गूगल के प्राइवेसी विभाग के डायरेक्टर लॉरेंस यू ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ’’इस दुर्घटना में हमने अपने एक करीबी को खो दिया। डैनियल काफी लंबे समय तक गूगल के प्राइवेसी विभाग के मेंबर रहे।’’ साथ ही उन्होंने लिखा, ’’डैनियल के अलावा गूगल के तीन और कर्मचारी भी माउंट एवरेस्ट पर थे। वे तीनों ही सुरक्षित हैं। हम जल्द से जल्द उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम भावनात्मक रूप से डैनियल के परिवार और नेपाल के लोगों के साथ हैं।
यू ने बताया कि गूगल राहत प्रयासों के लिए 10 लाख डॉलर की मदद कर रहा है।