Wednesday, September 20th, 2017 17:58:48
Flash

नेपाल के भूकंप में गूगल के ऑफिसर की मौत




Business

नई दिल्ली। शनिवार को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप और बर्फीले तूफान के कारण माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में हिमस्खलन से गूगल के ऑफिसर डैनियल फ्रेडिनबर्ग सहित 18 लोगों की मौत हो गई।

splash-quake-0425
एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए सैकड़ों पर्वतरोही आधार शिविर में एकत्र हुए थे, लेकिन बर्फीले तूफान के कारण शिविर के कई हिस्से ध्वस्त हो गए। इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए गूगल के प्राइवेसी विभाग के डायरेक्टर लॉरेंस यू ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ’’इस दुर्घटना में हमने अपने एक करीबी को खो दिया। डैनियल काफी लंबे समय तक गूगल के प्राइवेसी विभाग के मेंबर रहे।’’ साथ ही उन्होंने लिखा, ’’डैनियल के अलावा गूगल के तीन और कर्मचारी भी माउंट एवरेस्ट पर थे। वे तीनों ही सुरक्षित हैं। हम जल्द से जल्द उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम भावनात्मक रूप से डैनियल के परिवार और नेपाल के लोगों के साथ हैं।

यू ने बताया कि गूगल राहत प्रयासों के लिए 10 लाख डॉलर की मदद कर रहा है।

 

 

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories