नेहरू युवा केंद्र संगठन में करें 20 अक्टूबर से पहले आवेदन
नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़ने का युवाओं के पास अच्छा अवसर है। हाल ही में नेहरू युवा केंद्र संगठन ने 15 पदों के लिए वैकेंसी जारी की हैै। ये पद डिस्ट्रीक्ट यूथ कोर्डिनेटर तथा अकाउंट क्लर्क (टायपिस्ट) के है। इन पदों पर ग्रेजुएट तथा अनुभवी युवा अपने आवेदन कर सकतें है।
पद विवरण
1. डिस्ट्रीक्ट यूथ कोर्डिनेटर – 09 पद
2. अकाउंट क्लर्क (टायपिस्ट) – 06 पद
शैक्षणिक योग्यता
1. डिस्ट्रीक्ट यूथ कोर्डिनेटर- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना अनिवार्य है।
2. अकाउंट क्लर्क (टायपिस्ट) – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से बीकाम में स्नातक तथा अकाउंट में 2 वर्षों का अनुभव एवं हिंदी तथा अंग्रेजी मं अच्छी टायपिंग स्पीड का होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष तक होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवार अपने आवेदन आफलाइन कर सकतें है। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म डाउनलोड करें। तथा उसे सही जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर नीचे दिये गये पते पर भेज दें। आवेदन 20 अक्टूबर से पहले प्राप्त हो जाना चाहिए। तभी मान्य होगा।
Director General,
Nehru Yuva Kendra Sangathan, Core-4, 2nd Floor,
Scope Minar, Laksmi Nagar District Centre,
Lakshminagar, Delhi – 110092
आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।