नोटबंदी में 100 करोड़ की शादी, 17 करोड़ की साड़ी में सजेगी दुल्हन
- - Advertisement - -
नोटबंदी के बाद जहां आम आदमी से लेकर अमीर आदमी कैश के लिए परेशान है वहीं ऐसे माहौल में कर्नाटक के पूर्व मिनिस्टर जी जर्नादन रेड्डी की बेटी की शादी इन दिनों चर्चा में है। रेड्डी की बेटी की शादी बुधवार को है और एक अनुमान के मुताबिक इस शादी में करीब 100 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। इस शादी पर इनकम टैक्स वालों की भी पूरी नज़र हैं तो आइए आपको बताते हैं इस महंगी शादी के बारे में कुछ ख़ास बातें…
जनार्दन रेड्डी माइनिंग कारोबार से 49 सालों से जुड़े हैं। वे 2008 से 2011 के बीच मंत्री भी रहे। खनन घोटाले में उन्हें तीन साल की जेल हुई थी। जिसमे पिछले साल ही उन्हें जमानत मिली है। आरटीआई एक्टिविस्ट टीएम मूर्ति ने इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट में इस शादी के खर्चे को लेकर शिकायत की है। लेकिन इनकम टैक्स ऑफिसर ने इस पर बयान देने से मना किया है।
शादी के खर्चे का दिखाएंगे बिल
नोटबंदी के इस माहौल में कैश के लिए आम आदमी तरस रहा है ऐसे माहौल में ये शादी एक अचंभा है। रेड्डी के परिवार का कहना है कि वे शादी के खत्म होते ही सभी खर्चो का बिल दिखाएंगें शादी के सभी पेमेंट चेक के द्वारा किए जा रहे हैं। रेड्डी के मुताबिक उन्होंने बंगलुरू और सिंगापुर में प्रॉपर्टी गिरवी रखी है।
17 करोड़ की साड़ी से सजेगी दुल्हन
बीबीसी की रिर्पोट के मुताबिक रेड्डी की बेटी 17 करोड़ रूपए की साड़ी पहनेगी। मीडिया रिर्पोटस में बताया गया है कि इस शादी में लगभग 100 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं इसी वजह से यह शादी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नज़र में है। कुछ रिर्पोट्स में इस शादी का खर्च 500 करोड़ तक बताया गया है।
रेड्डी की बेटी की ये शादी बंगलुरू पैलेस ग्राउंड में होगी। शादी में आने वाले मेहमानों को गेट से अंदर तक 40 लग्जरी बैलगाड़ियों में बैठाकर ले जाया जाएगा। यहां बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर ने विजयनगर स्टाइल में मंदिरों के कई सेट्स तैयार किए है। जिन्हें मेहमानों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा दुल्हन ब्राह्मणी और दूल्हे राजीव रेड्डी के घर के सेट्स भी बनाए गए है।
एलसीडी वेडिंग कार्ड से आए थे सुर्खियों में
जी रेड्डी की इस महंगी शादी का किस्सा कोई पुराना नहीं है। कुछ दिनों पहले वे अनोखे एलसीडी वेडिंग कार्ड को लेकर काफी सुर्खियों में आए थे। ये अनोखा कार्ड पूरे मीडिया और सोशल मीडिया में छाया रहा था। वहीं यूट्यूब पर इसे करोड़ो बार देखा गया था।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -