इंडियन नेवी डे के मौके पर करन जौहर बैनर धर्मा प्रोडक्शन कीअपकमिंग फिल्म़ “द गाज़ी अटैक” का पोस्टर जारी किया गया। जिसमें अक्सर विलन के रूप में नज़र आने वाले फे़मस एक्टर राणा दुग्गपती और तापसी पन्नु मुख्य भुमिका में नज़र आयेंगे। 17 फरवरी2017 को ये फिल्म रिलिज़ होने जा रही है ।
आपको बता दें ये फिल्म पहले विश्व युद्ध पर बेस्ड है ।
धर्मा प्रोडक्श्न इस बार ए ए फिलम्स के साथ काम कर रहा है, तापसी पन्नु और राणा दुग्गपती दोनों हि ज्यादातर अपनी फिल्में तमिल एवं तेलगु में हि कि है।