पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक तोड़ने जा रही हैं अपनी 3 साल पुरानी शादी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (33 वर्षीय) की शादी 3 साल से ज्यादा नहीं टिक पाई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हाल ही में वीना ने अपने पति असद बशीर खान खट्टक से तलाक ‘खुला’ ले लिया है। इस्लामिक कानून के अनुसार यदि पत्नी अपने पति से तलाक लेना चाहे तो उसे ‘खुला’ कहा जाता है। वीना ने 31 जनवरी को ही तलाक की अर्जी लाहौर पारिवारिक अदालत में दे दी थी। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार वीना मलिक के वकील अली अहमद ने इसकी पुष्टी कर दी है।
गौरतलब है कि, वीना और असद की शादी 2013, 25 दिसंबर को हुई थी और उनके इस शादी से दो बच्चे भी हैं। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक वीना अपने फिल्मी करियर में वापस जाना चाहती थींं जिसको लेकर उनकी अपने ससुराल वालों से नहीं बन रही थी। और इसके चलते वीना और असद के रिश्तों के बीच भी खटास पैदा होने लगी। जिसके बाद वीना ने अपने पति को तलाक देने का फैसला किया।
बता दें कि वीना मलिक बिग बॉस के चौथे सीजन में आ चुकी हैं। शो में वीना अश्मित पटेल के काफी करीब रहीं। अश्मित के साथ उनकी नजदीकी अकसर सुर्खियो में रही। इस शो की वजह से वह भारत में काफी मशहूर हो गई थीं। केवल बिग बॉस ही नहीं वीना बड़े पर्दे पर भी कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा भी वीना कई बार अपनी गतिविधियों और अपने विचार व्यक्त करने को लेकर कोन्ट्रॉवर्सी में रही है।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -