पाक हैकर्स ने भारतीय साइड हैक करके लिखा “कारगिल भूल गए क्या???”
पाकिस्तानी हैकर्स ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान की अधिकृत वैब साइट को हैक कर उस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिख दिये। हैकर्स ने साईड पर कारगिल युद्ध के कार्टून एवं उससे जुड़ी कई फोटो अपलोड कर दी थी। जिसके एक कार्टून में पाकिस्तानी पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भारतीय सेना को चेतावनी देते बताया गया।
तकरीबन सौ फोटो और कार्टून्स किए अपलोड
हैकर्स ने साइड पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भारतीय सेना को चेतावनी देते हुए फोटो अपलोड किया है। जिसमें लिखा है ’कारगिल भूल गए क्या’। इस साइड पर अपलोड कार्टून्स में साल 1947,1948,1965 और 1999 में हुए युद्ध का जिक्र किया गया है। वैब साइड पर तकरीबन सौ फोटो व कार्टून्स अपलोड किए गए थे। जिसमें पाकिस्तानी रैंजर्स को भारतीय सेना के जवानों की लाशों को सौंपते हुए दिखाया गया। हैकर्स ने उस पर लिखा कि हमसे पंगा लोगे तो तुम्हारा यही हाल होगा।
हैक की जानकारी मिलते ही साइड बंद
जब एसीबी को अपनी साइड हैक होने की बात पता चली तो उन्होंने सबसे पहले अपनी वैब साइड को बंद कर दिया और उस पर पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा अपलोड फोटो और स्लोगन्स को डिलिट कर दिया।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक वैब साइड हैक करने वाले का पता लगाने का प्रयास तेज कर दिया गया है। हैकर्स ने वैब साइड पर नीचे अपना नाम लिखा है, जिसमें पहला नाम मोहम्मद बिलाल और काई एचफोरएक्सओ आर लिखा हुआ है।