पापा जैसी दिखने के लिए बेटी ने मुंडवाया सिर
न्यूयॉर्क। लड़कियां अपने बाल बढ़ाने और उन्हें सवांरने के लिए क्या-क्या जतन नहीं करती, लेकिन इस दुनिया में एक ऎसी लड़की भी है जिसे अपने सिर के बाल मुंडवाने का शौक है। अमरीका के ओहियो में रहने वाली 6 साल इस बच्ची को मर्दो की तरह गंजी निकलवाकर रहने में मजा आता है।
पापा जैसी दिखना चाहती थी
डेलीमेल के मुताबिक 6 साल की एलिन ने अपने सिर के सारे बाल मुंडवा लिए क्योंकि वह अपने पापा की तरह दिखना चाहती है। एलिन के पापा अपने सिर के बाल मुंडवाइकर रखते थे। इसी के चलते एलिन में भी ठान लिया कि वो भी अपने पापा की तरह की गंजी करवाकर नए लुक में रहेगी।
मां से कटवाए बाल
एलिन ने अपने बाल मुंडवाने की बात जब अपने मां को कही तो एकबार तो वो भी अचरज में पड़ गई, लेकिन एलिन की जिद के आगे उन्हें भी हारना पड़ा। एलिन ने अपने बाल मुंडवाने के पीछे ऎसे तर्क दिए कि अंत में मां को उसके बाल काटने ही पड़े।
गंजी निकलवाकर बहुत खुश है
गंजी निकलवाने के बाद एलिन का कहना है कि अब वह बहुत खुश है। अब वह अपने पापा की तरह दिखती है। इससे पहले मां ने जब एलिन को बाल कटवाने से मना किया तो उसने तर्क दिया कि लड़कियों को भी अपने बाल अपने मन मुताबिक रखने का पूरा हक है। बस यह बात सुनकर मां ने एलिन की बात मान ली और दे दिया उसे नया लुक।