पैदल चलकर भी कर सकतें है पैसे की कमाई
क्या आपने कभी सोचा है कि आप दुनिया में किन तरीकों से पैसा कमा सकते है। आप के दिमाग में कई तरह के नाम आते है। लेकिन आज जो तरीका हम आपकों पैसा कमाने का बता रहे है वो सबसे अलग हैं। आपने ऐसा पहले कभी नही सुना होगा कि आप इस तरह से भी पैसा कमा सकते हैं।
आप को ये जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि आप पैदल चलकर भी पैसे कमा सकते है। आपने सही पढ़ा कि आप पैदल चलकर भी पैसे कमा सकतें है। एक नई डिजिटल क्रिप्टो करेंसी लॉन्च की गई है जिससे इंसान पैदल चलकर कमाई कर सकेगा। इस करेंसी का नाम है बिटवॉकिंग डॉलर, जो डिजिटल क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की तरह ही कंप्यूटर से पैदा होगी।
स्मार्टफोन यूजर फोन पर बिटवॉकिंग ऐप की मदद से रिकॉर्ड करेगा कि वो कितने कदम पैदल चला है। फिर कदमों की गिनती के आधार पर प्रति दस हजार कदमों पर यूजर को लगभग एक बिटवॉक डॉलर मिलेगा।
शुरू शुरू में, यूजर को कमाई गई करेंसी ऑनलाइन स्टोर में खर्च करने, या उससे नकद कमाने का मौका मिलेगा। संस्थापकों का मानना है यह तकनीक विकासशील और गरीब देशों में फिटनेस उद्योग के विकास में खासी मददगार हो सकती है. इनके अनुमान के अनुसार बिटवॉकिंग योजना गरीब देशों के नागरिकों के जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख देगी। प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले निसान बहार और फ्रेंकी इम्बेसी को इस प्रोजेक्ट के लिए जापानी निवेशकों से शुरुआती दस मिलियन डॉलर की मदद मिली है।
कितने कदम चले-यूजर ने कितने कदम चले इसको दिखाता बिट वॉकिंग ऐप
जापानी मदद की बदौलत वे ऐसे बैंक और करेंसी की शुरुआत करेंगे जो चले गए कदमों और किसी भी तरह के हस्तांतरण को सत्यापित करेगा। इसके अलावा जापानी कंपनी मुराथा एक ऐसे रिस्टबैंड पर शोध कर रही है जो बिटवॉकिंग मापने में स्मार्टफोन का विकल्प बनेगा।