पोलैंड का ओपलो प्रांत और उत्तराखंड योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। दोनों प्रांतीय सरकार में आपसी सहमति बन गई है। पोलैंड के विदेश मंत्रालय द्वारा इसकी सहमति दे दी गई है। स्वीकृति प्राप्त होते ही उत्तराखंड सरकार और पोलैंड के अपोलो प्रांत की सरकार के बीच स्टेट टू स्टेट समझौता पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। आज मुख्यमंत्री आवास में ओपलो प्रांत के मार्शल एंडुजा बुला के प्रतिनिधि के तौर पर पौलेंड स्थित सुलिस्ला योगा आयुर्वेदिक इंस्टीट्यूट के संस्थापक जेर्जी बार व बीएटा बार ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस संबंध में आधिकारिक पत्र सौंपा।
सुलिस्ला योगा आयुर्वेदिक इंस्टीट्यूट पोलैंड में 700 एकड़ क्षेत्र में विकसित की गई है। बार दम्पत्ति ने सीएम को सुलिस्ला में चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योगा व आयुर्वेदिक सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए भी आमंत्रित किया है। सीएम श्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड योग की भूमि है। योग व आयुर्वेद के क्षेत्र में मिलकर काम करने से पोलैंड का ओपोले प्रांत और उत्तराखंड राज्य को फायदा होगा।