प्रकृति के बीच है ढेरों करियर आॅप्शन
कुछ लोगों को जाॅब अफिस में बैठकर अपने कलींग्स के बीच करना पसंद नही होता है। उन्हे प्रकृति के बीच अपना समय देना अच्छा लगता है। पर लोगों को वेस्ट आॅफ टाइम लगता है। जिसमें ना तो पैसा है। और ना ही करियर हैं। लेकिन ये सब बातें पुरानी हो चुकी हैं। आज आप प्रकृति के बीच सुकुनभरी नौकरी करकें एक अच्छा सैलरी पैकेज कमा सकतें है। अगर आपकी रूचि प्रकृति में है। आप प्रकृति को अच्छी तरीके से समझतें है। तो आप भी इन प्रकृति को अपने करियर आॅप्शन के रूप में चुन सकतें है। ऐसे बहुत कम लोग होते है। जो हरे भरे वातावरण के बीच रहकर अपनी पसंद का काम करना चाहते है। आज हम कुछ ऐसे ही कोर्स आपकों बताने वाले है। जिनमें अगर आपका प्रकृति के प्रति गहरा लगाव है तो आप इनमें एक शानदार करियर बना सकतें है।
आर्किटेक्चर-आर्किटेक्चर का काम सिर्फ बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाना ही नही है। बल्कि पार्क, कैंपस, रिक्रिएशन सेंटर और ओपन स्पेस के लिए लैंड एरिया प्लान और डिजाइन भी करतें है। वे साइट प्लान, स्पेसिफिकेशन और काॅस्ट एस्टिमेंट्स तैयार करते है। अगर आप क्रिएटिव है और प्राकृतिक चीजों को क्रिएटिव बना सकतें है तों आप लैंडस्केप आर्किटेक्ट बन सकतें हे।
पार्क नैचरलिस्ट-पार्क नैचरलिस्ट लोगों को उनकें स्थानीय इकोसिस्टम और एनिमल्स के बारे में शिक्षित करतें है और अपना अधिकांश समय बाहर बितातें है। उनके जाॅब में वाटर सप्लाई से लेकर हाइकिंग रूट और रेस्क्यू आॅपरेशंस तक सभी जानकारियां देेने का जिम्मा होता है। अगर आप को भी आॅफिस की बोरिंग नौकरी पसंद ना हो और इन कामों मे रूचि हो तो आप इसे भी अपने करियर विकल्प के रूप मे चुन सकतें है।
फोटोग्राफर-फोटोग्राफी हमेशा से एक क्रिएटिव जाॅब रहा हो। आप किसी भी चीज की फोटोग्राफी कर रहे हो अगर वो क्रिएटिव है तो आपका ही बोलबाला रहेगा। अगर आप कें अंदर भी एक क्रिएटिव फोटोग्राफर मौजूद है तो आप इस फील्ड को चुन सकतें है। इस फील्ड आप जानवरों से लेकर प्रकृति के हर नजारें को अपने कैमरें में कैद करकें दुनिया की नजरों में पहुचा सकतें हैं। इस फील्ड में कई तरह की फोटोग्राफी शामिल है जैसे वाइल्ड लाइफ, एनवायरमेंटल, नेचुरल आप इनमें से किसी भी एक विषय में एक्सपर्ट फोटोग्राफर भी बन सकतें है।
बाॅयोलाॅजिस्ट- वाइल्डलाइफ बाॅयोलाॅजिस्ट वाइल्ड एनिमल्स पर रिसर्च करतें है। वे उनकें हर मूवमेंट पर नजर रखतें है तथा उनकी दिनचर्या को हमारे सामनें लातें है। इसके लिए जानवरों के साथ आपका लगाव होना बेहद जरूरी है। जानवरों के साथ आपका लगाव तथा उनके प्रति आपका प्रेम ही आपके काम को बढ़ावा देने में आपकी मदद करेंगा। वर्तमान में इस तरह की जाॅब के लिए काॅफी अवसर है। कई चैनल्स तथा मैग्जीन इस फील्ड पर काम कर रहे है। तथा कई रिसर्च सेंटर भी इन विषयो पर काम कर रहे है। जिसमें आए दिन प्रकृति प्रेमीयों की आवश्यकता रहती है। आप भी इस फील्ड में अपने करियर को बुुलंदियो पर लेकर जा सकतें है।