प्लेन में पैदा होने पर मिला अनोखा नाम
सिंगापुर से म्यांमार आ रही बजट एयरलाइन में एक प्रग्रेंट महिला भी सफर कर रही थी। सफर के दौरान ही उसे प्रसव पीड़ा का अनुभव हुआ। उसी प्लेन में सफर कर रहे तीन डॉक्टर्स व कू्र मेंबर्स की मदद से डिलीवरी की गई। उसने एक लड़के को जन्म दिया। मां ने एयरलाइन्स का आभार व्यक्त करते हुए बच्चे के जन्म के तुंरत बाद ही एयरलाइंस के नाम पर उसका नाम रखने का निर्णय लिया। नाम रखा जेट स्टार।
एयरलाइन ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारे लिए ये खास मौका है जिसे कभी भूला नहीं जा सकता। साथ ही गर्व का पल भी है कि हमारे क्रू मेबर्स ने अपने सबसे छोटे यात्री की सुरक्षित डिलीवरी कराने में मदद की।
परिवार को मिले 976 डॉलर-
जेट स्टार नाम के इस बच्चे का स्वागत विमान के अन्य यात्रियों नें बड़े ही हर्ष के साथ किया। उएयरलाइन्स ने परिवार को 976 डॉलर दिया। एयरलाइन ने कहा कि ये ऐसा पहला मौका है जहां बच्चे ने जन्म लिया। एयरलाइन ने अपने सबसे छोटे पैंसेंजर के बारे में फेसबुक पर भी डाला है।
|