फेसबुक के जरिए इन महिलाओं ने बदली समाज की तस्वीर
दुनियाभर के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लोग सबसे ज्यादा यूज फेसबुक का ही करते हैं। आज दुनिया भर में फेसबुक के 1 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं। ये आंकड़ा अपने आप में फेसबुक की ताकत को बयां करता है। आज दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जो फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया का यूज सिर्फ टाइमपास के लिए ही करते हैं। उन्हें फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने, लाइक करने और कमेंट करने से ही फुरसत नहीं है। कई लोग तो ऐसे हैं जिनकी फेसबुक के बिना न सुबह होती है और न ही रात। फेसबुक पर टाइमपास करने वाले इन तमाम लोगों की भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने फेसबुक की ताकत को पहचाना और उसका यूज कुछ इस तरह से किया कि समाज, नियम और कानून को ही बदल डाला। तो आइए जानते हैं फेसबुक के जरिए समाज की तस्वीर को बदलने वाली ऐसी ही कुछ महिलाओं के बारे में…
<
>
सुक्की सिंगापोरा - सुक्की सिंगापुर में कानूनी तौर पर बुर्लेस्क्वे परफॉर्म (नाच-गाना और तमाशा) करने वाली पहली महिला हैं। सुक्की ने फेसबुक पर ’द सिंगापोर बुर्लेस्क्वे सोसाइटी’ नाम से एक पेज बनाया है। सुक्की को बचपन से ही बुर्लेस्क्वे परफॉर्म करना पसंद था लेकिन उनके होमटाउन सिंगापोरा में डांस के इस फॉम पर बैन लगा हुआ था। अपने जुनून के लिए सुक्की ने अपना देश छोड़ दिया और लंदन पहुंच कर एक लोकल कॉमेडी क्लब ज्वॉइन कर लिया। क्लब के लोगों ने उन्हें ’सिंगापोरा’ नाम दिया। सुक्की पर महिलाओं द्वारा उठाए जाने वाले सवालों का जवाब देने के लिए उन्होंने एक फेसबुक पेज बनाया जिस पर उन्होंने महिलाओं से बुर्लेस्क्वे परफॉर्म के बारे में चर्चा करके उनकी राय मांगी। सुक्की ने बड़े पॉलिटिशियन्स तक पहुंचने के लिए जो इस बैन को हटा सकते थे, फेसबुक का सहारा लिया। 4 साल तक सुक्की ने अपने प्रयास जारी रखे और आखिरकार बुर्लेस्क्वे परफॉर्म से बैन हटा लिया गया। सुक्की के फेसबुक पेज को 24 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
|