फेसबुक पर हुआ प्यार और तैयार हो गई झुग्गी में जीवन बिताने को
प्यार की पहल किसी भी तरफ से हो, जरूरी है दोनों के दिल मिलने। प्यार किसी भी भेद भाव को नहीं देखता और न ही पैसा रूतबा। मिलते हैं तो सिर्फ दो दिल और प्यार हो जाता है। एमिली और देवेश की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। एमिली जो अमेरिका में रहती है उसे झुग्गी में रहने वाले देवेश से प्यार हो गया और वो अपना देश छोड़कर झुग्गी में रहने आ गई। एमिली आर देवेश पहली बार सोशल मीडिया के जरिए मिले। पहले दोस्ती हुई , फिर प्यार और फिर शादी। इस गुजराती लड़के के प्यार में एमिली इस कदर पागल हुई कि अमेरिका छोड़कर झुग्गी मे रहने को तैयार हो गई। और अब ये साधारण औरत की तरह जी रही है।
18 साल का है अंतर-
दोनों के बीच करीब 18 साल का अंतर है। दोनों ने घरवालों और समाज के बारे में कुछ नहीं सोचा। शादी हिन्दू-रीति-रिवाजों से हुई है। एमिली अमेरिका के मोंटाना में पेशे से हेल्थ को-ऑर्डिनेटर है। देवेश बेरोजगार है और झुग्गी में रहता है।
ट्रांसलेट कर करते थे बातें-
देवेश वीडिया कॉल पर गूगल ट्रांसलेशन का यूज कर ऐमिली से बातें करता था। 12 महीने तक एक दूसरे से बात करने के बाद एमिली को देवेश से मिलने का मन हुआ और वह अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़कर देवेश के पास जा पहुंची। जहां उन्होंने शादी कर ली।
|