फ्यूचर ग्रुप व भारती रिटेल मिलाएंगे हाथ, मिली हरी झंड़ी
मुंबई। फ्यूचर रिटेल ने सोमवार को बीएसई को जानकारी देते हुए कहा कि फ्यूचर ग्रुप अपने खुदरा कारोबार को अलग कर भारती रिटेल में मर्ज हो रही है। यह मर्ज एक के बदले एक शेयर पर आधारित रहेगा। सोमवार को हुई फ्यूचर रिटेल के निदेशक मंडल की बैठक में फ्यूचर रिटेल के खुदरा कारोबार को अलग करने व इसका भारती रिटेल में मर्ज करने के प्रपोजल को हरी झंड़ी दिखाई गई। इस सौदे के अंतर्गत भारती रिटेल अपने खुदरा बुनियादी ढांचे को अलग कर उसकी एक अलग इकाई बनाएगी। साथ ही अपने खुदरा कारोबार को फ्यूचर रिटेल में मिलाएगी।
इसके अंतर्गत भारती रिटेल, फ्यूचर रिटेल के दो रुपए अंकित मूल्य के एक शेयर के बदले दो रुपए अंकित मूल्य का अपना एक शेयर जारी करेगी। दोनों कंपनियों के बीच हुए इस समझौते के अमल में आने के बाद रिटेल बिक्री कारोबार और रिटेल इंफ्रास्ट्रक्चर व निवेश कारोबार के लिए कंपनियों को नए नाम दिए जाएंगे। साथ ही भारती रिटेल लिमिटेड के शेयरों की चुकता पूंजी को भी पुनर्व्यवस्थित किया जाएगा। उसके शेयरों की संख्या घटाकर 4 करोड़ 34 लाख 78 हजार 261 की जाएगी, जिनका अंकित मूल्य दो रुपए प्रति शेयर होगा।
- - Advertisement - -