फ्रेंडशिप इन बिग बी स्टाइल
- - Advertisement - -
आज फ्रेंडशिप डे का मौका है और आम व्यक्ति से लेकर फिल्मी सितारों के बीच फें्रडशिप डे ट्रेंड कर रहा है। तभी तो आज हर कोई लगा हुआ है अपने दोस्तों को कुछ खास फील करवाने में। अब ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह कहां पीछे रहने वाले थे। आपको बता दें कि 73 साल के बिग बी ने ट्वीटर पर अपने खास दोस्तों को याद करते हुए फोटोज शेयर किए हैं और लिखा है ’’फ्रेंडशिप डे की बधाई… हमेशा।’’
धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा को दी है बधाई
बिग बी ने ये बधाई किसी और को नहीं बल्कि ’शोले’ और ’दोस्ताना’ जैसी सफल फिल्मों में उनके साथ काम कर चुके धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा को दी है। जिन्होंने फिल्मों के द्वारा दुनिया को दोस्ती की नई डेफिनेशन बताई है।
फिल्म शोले के जय-वीरू की फोटो की पोस्ट
अमिताभ ने धर्मेंद्र के साथ अपनी फोटो ट्वीटर पर पोस्ट की है। फोटो सन् 1975 में आई फिल्म ’शोले’ की है जिसमें उन्होंने जय और धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था। वे पोस्ट में इस फोटोफ्रेम को अपने हाथ में लिए हुए दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है ’’कुछ पल यादगार हो जाते हैं… हमेशा के लिए।’’ वहीं शत्रुघ्न के फेमस डायलॉग ’खामोश’ को याद करते हुए बिग बी ने लिखा है ’’ऐ दोस्त तेरी दोस्ती की कमी हर पल महसूस होती है… जब सुनते हैं खामोश किसी की जुबान से तुम्हारी याद अपने आप आ जाती है।
बिग बी के इस अंदाज से यह तो समझ में आ ही गया है कि दोस्ती के रिश्ते में कैसे हमेशा ताजगी रखी जा सकती है। इसे ही तो कहते है फ्रेंडशिप इन बिग बी स्टाइल।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -