’फ्लाइंग जट्ट’ में सुपरहीरो बने टाइगर, रिलीज हुआ पोस्टर
मुंबई। ’हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्शन हीरो टाइगर श्राफ अपनी अपकमिंग मूवी ’फ्लाइंग जट्ट’ में सुपरहीरो के अवतार में नजर आएंगे। हालही में मूवी का पोस्टर रिलीज किया गया है जो आपको ऋतिक रोशन स्टारर मूवी ’कृष’ की याद दिलाएगा।
विलेन का लुक भी हुआ आउट
पोस्टर में टाइगर ब्ल्यू कलर की ड्रेस और चेहरे पर मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के अलावा मूवी का दूसरा पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमें विलेन का रोल प्ले कर रहे हॉलीवुड एक्टर नेथन जोंस का लुक दिखाया गया है। विलेन के रूप में इस पोस्टर में वे वाकई खूंखार लग रहे हैं।
20 लाख की ड्रेस में नजर आएंगे टाइगर
खबरों की मानें तो टाइगर ने मूवी के पोस्टर में जो ड्रेस पहनी है वो करीब 20 लाख रुपए की है। मूवी के डायरेक्टर रेमो डिसूजा अपनी इस मूवी को स्पेशल बनाने में कोई कसर हीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने ये ड्रेस उस स्टूडियो से मंगवाई है जहां हॉलीवुड की हिट मूवीज ’सुपरमैन’ और ’स्पाइडर मैन’ की शूटिंग हुई थी। बताया जा रहा है कि रेमो और टाइगर ने लॉस वेगास में करीब 11 ड्रेस रिजेक्ट करने के बाद इस ड्रेस को फाइनल किया था।
टाइगर के अपोजिट होंगी जैक्लीन
डायरेक्टर रेमो डिसूजा की इस मूवी में टाइगर के अपोजिट जैक्लीन फर्नांडीस होंगी। मूवी में टाइगर एक सिख लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसके पास सुपरपावर्स हैं। टाइगर ने इस मूवी के लिए स्पेशल ट्रेनिंग लेने के साथ ही स्पेशल वर्कआउट भी किए हैं। इसमें वो हॉलीवुड मूवी ’मैड मैक्स’ के सुपर विलेन ’नैथन जोंस’ के साथ फाइट करते हुए नजर आएंगे। मूवी अगले साल की गर्मियों में रिलीज होगी।